दरअसल, पिता बाइक रोककर पेट्रोल पंप में पेट्रोल में भरवा रहा था। उसी वक्त सड़क किनारे खड़ा बच्चा मां की हाथ छुड़ाकर हाईवे की ओर जाने लगा तो तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, खड़ाअमला के रहने वाले मुनिराज अपनी पत्नी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। उसकी वक्त साथ में तीन वर्षीय बेटा भी था। मुनिराज ने पेट्रोल पंप पर पत्नी और बच्चे को बाहर उतार दिया और पेट्रोल डलवाने के लिए अंदर चला गया। इसी दौरान अक्षित अपनी मां संगीता का हाथ छुड़ाकर हाईवे किनारे जाने के लिए दौड़ गया।
यह घटना दोपहर करीब 1:30-2:00 बजे ग्राम भिलाई के पेट्रोल पंप के सामने की बताई जा रही है। वहां से गुजर रहे राहगीर ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के द्वारा एंबुलेंस चालक पर एफआईआर दर्ज की है। इधर, बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।