मां ने दर्ज कराया बलात्कार का मामला
थानाधिकारी ने बताया कि महिला ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ
बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि 18 जुलाई की रात करीब 11 बजे वह पानी पीने के लिए जागी तो उसकी नाबालिग पुत्री घर पर नहीं थी। इसके बाद उसने अपने पति को जगाया और नाबालिग पुत्री की तलाश की।
आरोपी नाबालिग के माता-पिता को देखकर हुआ फरार
थोड़ी ही दूर एक गैत में आरोपी नाबालिग के साथ बलात्कार कर रहा था। आरोपी नाबालिग के माता-पिता को देखकर फरार हो गया। आरोपी ने नाबालिग के मुंह में रुमाल ठूंस रखा था और नाबालिग अचेत अवस्था में पड़ी थी।
नाबालिग ने सारी घटना अपनी मां को बताई
अचेत अवस्था में नाबालिग को घर लाया गया तथा पानी के छींटे मारकर उसे होश में लाया गया। इसके बाद नाबालिग ने सारी घटना अपनी मां को बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।