Rajasthan: बैंक PO को बोली महिला लिपिक ‘मैं आपसे प्यार करती हूं…मुझे शादी करनी है’, नहीं माना युवक तो महिला ने चली ये चाल
Crime News: महिला एक दिन प्रार्थी को चिकसाना बैंक शाखा के बाहर स्वयं की गाड़ी लेकर खड़ी मिली एवं मुझे बुलाकर कहने लगी कि ‘मैं आपसे प्यार करती हूं। मुझे शादी करनी है।’
Bharatpur News: भरतपुर के नौहरदा थाना रूपवास हाल शहर के न्यू सिविल लाइंस निवासी एक बैंक अधिकारी ने एक बैंककर्मी महिला के खिलाफ शादी का दवाब बनाने, झूठे केस में फंसाने और संपत्ति हड़पने की कोशिश का मामला थाना मथुरा गेट में दर्ज कराया है।
युवक मोहित कुमार पुत्र सुरेशचंद ने रिपोर्ट में बताया है कि मेरा चयन वर्ष 2023 में पंजाब नेशनल बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी (पीओ) के पद पर हुआ था। प्रथम नियुक्ति शहर के ही एक पीएनबी शाखा में चार माह के प्रशिक्षण के लिए हुई। बैंक शाखा में एक महिला लिपिक थी, जो परित्याक्ता के आधार पर लगी थी। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर मैं नोएडा चला गया। प्रशिक्षण के बाद प्रार्थी को पीएनबी शाखा चिकसाना में स्थाई नियुक्ति मिली। इस अवधि में महिला की ओर से प्रार्थी को कभी-कभार कॉल आते थे।
महिला एक दिन प्रार्थी को चिकसाना बैंक शाखा के बाहर स्वयं की गाड़ी लेकर खड़ी मिली एवं मुझे बुलाकर कहने लगी कि ‘मैं आपसे प्यार करती हूं। मुझे शादी करनी है।’ इस पर प्रार्थी ने कहा कि आप पूर्व से शादी शुदा हो एवं पूर्व पति से तलाक लेकर बैंक में नौकरी कर रही हो। इतने पर वह भडक़ गई एवं गाली-गलौज करते हुए कहने लगी कि मैंने पहले भी एक जने को बलात्कार के केस में फंसाकर उससे जबर्दस्ती शादी की थी। मैं तेरी व तेरे परिवार की जिन्दगी खराब कर दूंगी और तेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को धूल में मिला दूंगी। तेरे व तेरे परिवार के खिलाफ बलात्कार व धारा 3 एससीएसटी का मुकदमा लगाकर जेल भिजवा दूंगी। राजीनामा करने के लिए तू मुझसे शादी करेगा।
महिला ने 14 फरवरी को फोन कर कहा कि तू वैलेन्टाइन डे पर मेरे पास आ। प्रार्थी नहीं गया तो दूसरे दिन महिला चिकसाना पहुंच गई एवं मुझे जबर्दस्ती गाड़ी में बिठाया और तेज गति से गाड़ी चला कर प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से एक पत्थर की टाल पर गाडी ठोक दी। गाड़ी के एयरबैग खुल जाने से प्रार्थी की जान बची। रिपोर्ट में कहा है कि प्रार्थी अपने माता-पिता की इकलौती संतान है जिसका फायदा उठा कर प्रार्थी को पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगी। महिला ने पैसे की मांग की। प्रार्थी ने 6 या 7 मई को 1 लाख रुपए प्रार्थी के मित्र से लेकर पैसे दिए। महिला के अत्याचार से प्रार्थी व पूरा परिवार सदमे में है।
Hindi News / Bharatpur / Rajasthan: बैंक PO को बोली महिला लिपिक ‘मैं आपसे प्यार करती हूं…मुझे शादी करनी है’, नहीं माना युवक तो महिला ने चली ये चाल