scriptRajasthan: एकतरफा प्यार में शिक्षिका की तलवार घोंपकर हत्या, पूर्व प्रेमी ने जेल से छूटकर दिनदहाडे़ की वारदात | Rajasthan Teacher murdered by stabbing with sword due to one sided love by committed ex-boyfriend in banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

Rajasthan: एकतरफा प्यार में शिक्षिका की तलवार घोंपकर हत्या, पूर्व प्रेमी ने जेल से छूटकर दिनदहाडे़ की वारदात

बांसवाड़ा में दिनदहाड़े महज 20 सैकेंड में हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

बांसवाड़ाJul 02, 2025 / 07:23 am

Lokendra Sainger

banswara news

Photo- Patrika Network

बांसवाड़ा-दाहोद मार्ग पर कलिंजरा कस्बे के बस स्टैंड पर मंगलवार को स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका पर उसके पूर्व प्रेमी ने तलवार से हमला कर हत्या कर दी। दिनदहाड़े महज 20 सैकेंड में हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एक मर्तबा पहले भी वह हमले की नाकाम कोशिश कर चुका था। पुलिस के अनुसार वारदात सुबह करीब 10:30 बजे हुई।
आरोपी घाटोल क्षेत्र के ठीकरिया चंद्रावत निवासी महिपाल भगोरा कार लेकर आया। फाटक खोलते ही हाथ में तलवार लेकर उतरा और एक दुकान के बाहर बैठ बस का इंतजार कर रही लीला (36) पुत्री लक्ष्मणलाल ताबियार की ओर दौड़ा और उस पर पूरी ताकत से वार कर दिया। एक के बाद एक उसने दो वार किए, जिससे लीला के पेट, सीने और बाएं हाथ पर गहरे जख्म हो गए। आरोपी केवल 20 सैकंड में वारदात कर भाग निकला। लोग देखते ही रह गए।

सेकेंड ग्रेड टीचर के पीछे पड़ा था आरोपी

अरथूना थानान्तर्गत जौलाना पंचायत के तरीयापाड़ा गांव की लीला सज्जनगढ़ ब्लॉक के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल छीयाखूंटा में संस्कृत की सेकेंड ग्रेड टीचर थी। उसके छोटे भाई श्रवण ताबियार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि एकतरफा प्यार के चलते घाटोल क्षेत्र के ठीकरिया चंद्रावत निवासी महिपाल भगोरा उसकी बहन लीला के पीछे पड़ा था।

अस्पताल ले गए…तब तक टूट चुका था दम

कलिंजरा थाने की टीम और बागीदौरा डीएसपी संदीपसिंह घटनास्थल पहुंचे और लहूलुहान पड़ी अध्यापिका को बांसवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

लीला पर पहले भी कर चुका हमला

इससे पहले महिपाल ने कसारवाड़ी थाना क्षेत्र में भी लीला पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। जमानत पर रिहा होने के बाद उसने लीला को फोन पर जान से मारने की धमकियां भी दी।

Hindi News / Banswara / Rajasthan: एकतरफा प्यार में शिक्षिका की तलवार घोंपकर हत्या, पूर्व प्रेमी ने जेल से छूटकर दिनदहाडे़ की वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो