भरतपुर। मुखर्जी नगर सेक्टर नम्बर तीन में सीवरेज लाइन डालते समय गैस की लाइन कटने से आग लग गई। इससे एकबारगी यहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर गेल गैस कंपनी लिमिटेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
शहर के कोतवाली इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब सीवरेज लाइन डालते समय गेल गैस की लाइन कटने से आग लग गई। जमीन से करीब 15 मिनट तक आग की लपटें उठती देख मजदूर भी मौके से भागने लगे।
सूचना पर आरयूआईडीपी, अग्निशमन विभाग और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। घटना को देखते हुए गेल गैस के कर्मचारियों ने वाल्व बंद कर दिया। इससे आग पर काबू पाने में मदद मिली।
माना जा रहा है कि जेसीबी चालक को बताया नहीं गया कि लाइन कितने नीचे है। चालक खुदाई करता चला गया और सीवर लाइन डालने के दौरान यह हादसा हो गया। लाइन कटने के बाद भीषण गर्मी के चलते गैस ने तुरंत आग पकड़ ली। घटना के चलते मौके से यातायात को डायवर्ट कर दिया गया।