scriptहेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर पहुंचा किसान का बेटा, देखने उमड़ा पूरा गांव, सपना हुआ पूरा | groom reached the village with the bride by helicopter in Bharatpur | Patrika News
भरतपुर

हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर पहुंचा किसान का बेटा, देखने उमड़ा पूरा गांव, सपना हुआ पूरा

भरतपुर के जाटौली घना गांव में एक शादी चर्चा का विषय बनी रही। दूल्हा राजीव अपने दादा का सपना पूरा करते हुए दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर घर लाया।

भरतपुरApr 15, 2025 / 06:09 pm

Kamlesh Sharma

भरतपुर। भरतपुर के जाटौली घना गांव में एक शादी चर्चा का विषय बनी रही। दूल्हा राजीव अपने दादा का सपना पूरा करते हुए दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर घर लाया। ये नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। खेत में बने हेलीपैड पर जैसे ही हेलीकॉप्टर उतरा तो बड़ी संख्या में देखने के लिए लोग पहुंचे।
Wedding helicopter in Bharatpur
दरअसल, राजीव के दादा पदम सिंह का सपना था कि उनका पोता अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर आए। पोते ने दादा की इस ख्वाहिश को पूरा किया। राजीव के पिता दान सिंह जमींदार हैं। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर को किराए पर लाने के लिए करीब 5 लाख रुपए खर्च किए गए।
Wedding helicopter in Bharatpur
शादी सोमवार को उच्चैन कस्बे की रहने वाली एकता से हुई थी। विदाई के लिए मंगलवार सुबह 9:30 बजे हेलीकॉप्टर उच्चैन पहुंचा, और 9:55 बजे पर राजीव और एकता को लेकर जाटौली घना के लिए रवाना हुआ। महज 15 मिनट की हवाई यात्रा के बाद हेलीकॉप्टर गांव पहुंचा तो आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पूरा परिवार इस खास मौके पर बेहद खुश नजर आया।

Hindi News / Bharatpur / हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर पहुंचा किसान का बेटा, देखने उमड़ा पूरा गांव, सपना हुआ पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो