script‘जनता गर्मी से त्रस्त… आप ठंडी वादियों में छुट्टी पर’, झूठ बोल फंसे इस जिले के कलेक्टर; सुधांशु पंत ने लिया आड़े हाथ | karauli ias neelabh Saxena trouble for taking leave by lying for jammu and Kashmir CS Sudhanshu Pant reprimanded | Patrika News
करौली

‘जनता गर्मी से त्रस्त… आप ठंडी वादियों में छुट्टी पर’, झूठ बोल फंसे इस जिले के कलेक्टर; सुधांशु पंत ने लिया आड़े हाथ

मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने करौली व सवाईमाधोपुर के कलेक्टरों की बैठक बुलाई। जिसमें करौली डीएम कश्मीर से ऑनलाइन बैठक में हिस्सा ले रहे थे।

करौलीApr 13, 2025 / 06:04 pm

Lokendra Sainger

CS Sudhansu Pant

CS Sudhansu Pant

Karauli DM Neelabh Saxena: राजस्थान में गर्मी के चलते बिजली और पानी की समस्याओं को लेकर सरकार के साथ-साथ ब्यूरोक्रेसी भी गंभीर है। मुख्य सचिव सुधांशु पंत लगातार जिलेवार बैठक ले रहे है। इसी कड़ी में सीएस ने करौली व सवाईमाधोपुर के कलेक्टरों की बैठक बुलाई। जिसमें करौली डीएम नीलाभ सक्सेना कश्मीर से ऑनलाइन बैठक में हिस्सा ले रहे थे। सुधांशु पंत को इस बात का पता चला तो उन्होंने कलेक्टर की जमकर क्लास लगाई।
गौरतलब है कि कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने होम टाउन जाने के लिए छुट्टी ली थी। मीटिंग के दौरान जब उनकी लोकेशन पूछी गई, तो उन्होंने जम्मू-कश्मीर बताया। यह जवाब सुनते ही सीएस पंत उन पर भड़क गए।
सुधांशु पंत ने डीएम पर बरसते हुए कहा कि आपने जरूरी काम से होम टाउन जाने के लिए अवकाश लिया था। यदि आपने कश्मीर ट्रिप की जानकारी पहले दी होती तो छुट्टी रद्द की जा सकती थी। जिले में गर्मी और बिजली-पानी की समस्या के बीच यह गैर-जिम्मेदाराना है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को 10 IPS के बाद मिले 13 नए IAS, पिछले 3 साल में इतने ‘राजस्थानी’ युवाओं ने मारी बाजी

डीएम को जमकर लगाई लताड़

साथ ही उन्होंने कहा कि आपके जिले में लोग गर्मी, बिजली-पानी की किल्लत से परेशान हैं, तब आप ठंडी वादियों में छुट्टी पर चले गए हैं। गर्मी और बिजली-पानी की समस्या के बीच यह गैर-जिम्मेदाराना रवैया आपकी प्रशासनिक संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा करता है। माना जा रहा है कि नीलाभ सक्सेना के खिलाफ सीएस स्तर पर कार्रवाई हो सकती है।

Hindi News / Karauli / ‘जनता गर्मी से त्रस्त… आप ठंडी वादियों में छुट्टी पर’, झूठ बोल फंसे इस जिले के कलेक्टर; सुधांशु पंत ने लिया आड़े हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो