मैसेज आने पर उस दिन अपनी उपज को लेकर संबंधित खरीद केन्द्र पर पहुंचना होगा। वहां पर खरीद के पश्चात संबंधित किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। इससे किसान को बार-बार चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। गौरतलब है कि जिले में रबी फसल की कटाई का दौर शुरु होने के बाद से मंडी में कृषि जिंसों की आवक बढ़ गई है। इसी के साथ मंडी में सरसों की भी अच्छी आवक हो रही है। अब समर्थन मूल्य पर खरीद शुरु होने से किसानों को राहत मिल सकेगी।
ई मित्र पर होगी प्रक्रिया
न्यूनतम समर्थन मूल्य सरसों विक्रय करने के लिए किसान को ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन करवाना होगा। पंजीयन के लिए किसान को गिरदावरी एवं पासबुक पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी। खरीद बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जाएगी। किसान एक जन आधार कार्ड से सिर्फ एक बार ही रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को दूसरा जन आधार कार्ड लगाना होगा।
इस दर से होगी खरीद
इस बार सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल एवं चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। किसान अपने क्षेत्र की क्रय-विक्रय या ग्राम सेवा सहकारी समिति केन्द्र पर उपज का विक्रय कर सकते है। उपज की राशि किसान के जन आधार कार्ड अंकित बैंक खाते में ऑनलाइन जमा होगी।
हेल्पलाइन नंबर जारी
राजफैड में कॉल सेन्टर स्थापित किया गया है। जिसके नबंर 18001806001 है। किसान अपनी फसल को साफ-सुथरा करके तथा छानकर क्रय केन्द्रों पर लाएं। जिससे गुणवत्ता मापदंडों के अनुरूप उपज का विक्रय हो सके।
1.72 लाख हेक्टेयर…
जिले में रबी की फसल बुवाई करीब 1 लाख 72 हजार 822 हेक्टेयर में हुई है। इसके तहत 56350 हेक्टेयर में गेहूं की फसल, 2100 हेक्टेयर में चना और 114372 हेक्टेयर में सरसों की बुवाई हुई थी। इसमें से सरसों की फसल की कटाई हो चुकी है, जबकि गेहूं की कटाई जारी है।
डीग में दो खरीद केंद्र
चंद्रभान पाराशर, क्षेत्रीय अधिकारी राजफैड ने बताया कि जिले में वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना खरीद के लिए डीग में 2, बेढ़म, कामां, कुहेर, नगर, सीकरी डावक खरीद केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना के पंजीयन 1 अप्रेल से और सरसों एवं चना की खरीद 10 अप्रेल से की जाएगी। सरसों का समर्थन मूल्य 5950 प्रति क्विंटल एवं चना का समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल है।
जिले में 7 खरीद केन्द्र
-क्रय विक्रय सहकारी समिति डीग -फल-सब्जी सहकारी समिति डीग -सहकारी समिति बेढ़म -सहकारी समिति कामां -सहकारी समिति कुहेर -सहकारी समिति नगर -सहकारी समिति सीकरी डावक