बिना बुलाए ही कार्यक्रम में पहुंच गए थे विधायक
डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए निमंत्रण नहीं भेजा गया था। वे बिना बुलाए ही कार्यक्रम में पहुंच गए थे। कार्यक्रम के समापन के बाद विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने कहा था कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर उनके पास कोई निमंत्रण नहीं था। उनका कहना था कि अतिरिक्त जिला कलक्टर संतोष कुमार मीणा ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। उन्होंने सीधे तौर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर संतोष कुमार मीणा पर आरोप जड़ते हुए कहा था कि मीणा ने मुझे कोई कार्यक्रम की सूचना नहीं दी। मैं डीग-कुहेर का विधायक हूं। जब मेरे पास ही सूचना नहीं थी तो पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के पास कैसे आई होगी। बताया गया है कि मामले को लेकर विधायक डॉ. शैलेश सिंह और अतिरिक्त जिला कलक्टर संतोष कुमार मीणा के बीच वाद-विवाद भी हुआ था।
MLA के घर जाकर कार्ड देने के लिए किया पाबंद- ADM
विधायक ने कहा कि मेरे सवालों का एडीएम मीणा के पास कोई जबाव नहीं था। मामले को लेकर एडीएम संतोष कुमार मीणा का कहना है कि विधायक के लिए तहसीलदार को निमंत्रण कार्ड दिया था। उन्हें पाबंद किया गया था कि वह विधायक के घर जाकर उन्हें निमंत्रण कार्ड दें।