scriptRajasthan: गणंतत्र द‍िवस के कार्यक्रम में डीग MLA को नहीं बुलाना ADM को पड़ा महंगा, कार्मिक विभाग ने किया APO | rajasthan Not inviting Deeg MLA to Republic Day program cost ADM dearly government made him APO | Patrika News
भरतपुर

Rajasthan: गणंतत्र द‍िवस के कार्यक्रम में डीग MLA को नहीं बुलाना ADM को पड़ा महंगा, कार्मिक विभाग ने किया APO

डीग-कुम्‍हेर व‍िधायक शैलेश स‍िंह को गणतंत्र द‍िवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए न‍िमंत्रण नहीं भेजने पर कार्मिक विभाग ने एडीएम को एपीओ कर दिया गया है।

भरतपुरFeb 02, 2025 / 01:51 pm

Lokendra Sainger

bharatpur news

डीग-कुम्‍हेर व‍िधायक शैलेश स‍िंह

Bharatpur News: भरतपुर में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह को निमंत्रण पत्र नहीं देने और कार्यक्रम से दूर रखने के बाद शुक्रवार देर रात सरकार की ओर से जारी तबादला सूची में अतिरिक्त जिला कलक्टर संतोष कुमार मीणा को आगामी आदेशों तक प्रतीक्षा में रखकर उन्हें कार्मिक विभाग में उपस्थिति देने के आदेश जारी किए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक की अवेहलना करने पर एडीएम संतोष कुमार मीणा पर यह कार्रवाई हुई है।

ब‍िना बुलाए ही कार्यक्रम में पहुंच गए थे व‍िधायक

डीग-कुम्‍हेर व‍िधायक शैलेश स‍िंह को गणतंत्र द‍िवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए न‍िमंत्रण नहीं भेजा गया था। वे ब‍िना बुलाए ही कार्यक्रम में पहुंच गए थे। कार्यक्रम के समापन के बाद विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने कहा था कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर उनके पास कोई निमंत्रण नहीं था। उनका कहना था कि अतिरिक्त जिला कलक्टर संतोष कुमार मीणा ने कार्यक्रम का आयोजन किया था।
यह भी पढ़ें

केंद्रीय बजट पर सचिन पायलट ने दिया ये बड़ा बयान, जानिए कौन क्या बोला

उन्होंने सीधे तौर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर संतोष कुमार मीणा पर आरोप जड़ते हुए कहा था कि मीणा ने मुझे कोई कार्यक्रम की सूचना नहीं दी। मैं डीग-कुहेर का विधायक हूं। जब मेरे पास ही सूचना नहीं थी तो पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के पास कैसे आई होगी। बताया गया है कि मामले को लेकर विधायक डॉ. शैलेश सिंह और अतिरिक्त जिला कलक्टर संतोष कुमार मीणा के बीच वाद-विवाद भी हुआ था।

MLA के घर जाकर कार्ड देने के लिए किया पाबंद- ADM

विधायक ने कहा कि मेरे सवालों का एडीएम मीणा के पास कोई जबाव नहीं था। मामले को लेकर एडीएम संतोष कुमार मीणा का कहना है कि विधायक के लिए तहसीलदार को निमंत्रण कार्ड दिया था। उन्हें पाबंद किया गया था कि वह विधायक के घर जाकर उन्हें निमंत्रण कार्ड दें।

Hindi News / Bharatpur / Rajasthan: गणंतत्र द‍िवस के कार्यक्रम में डीग MLA को नहीं बुलाना ADM को पड़ा महंगा, कार्मिक विभाग ने किया APO

ट्रेंडिंग वीडियो