scriptपुलिस के डर से साली ने किया सरेंडर, जीजा की तलाश, जानें क्या है पूरा मामला | Patrika News
भरतपुर

पुलिस के डर से साली ने किया सरेंडर, जीजा की तलाश, जानें क्या है पूरा मामला

तीन सप्ताह पूर्व अपने जीजा के साथ भागी साली बुधवार को मां के साथ थाना मगोर्रा पहुंच गई। पुलिस साली की बरामदगी के लिए गांव सेही सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही थी।

भरतपुरApr 24, 2025 / 03:27 pm

Kamlesh Sharma

प्रतीकात्मक तस्वीर

सौंख (भरतपुर)। तीन सप्ताह पूर्व अपने जीजा के साथ भागी साली बुधवार को मां के साथ थाना मगोर्रा पहुंच गई। पुलिस साली की बरामदगी के लिए गांव सेही सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस की कार्रवाई के डर से साली ने पुलिस को सरेंडर किया है। पुलिस ने साली को कोर्ट में पेश कर दिया। लेकिन नामजद जीजा फरार है।
थाना मगोर्रा के एक गांव से तीन सप्ताह पूर्व बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस के डर से बुधवार की सुबह करीब 11 बजे अपनी मां के साथ साली थाने पहुंची और पुलिस को सरेंडर किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साली को कोर्ट में पेश कर दिया। लेकिन जीजा अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने साली सहित जीजा की बरामदगी को लेकर छाता के गांव सेही व फरीदाबाद समेत अन्य जीजा के ठिकानों पर दबिश दी थी।
यह भी पढ़ें

लड़की की सहेली को युवक ने भेज दिए अश्लील फोटो, फिर जो हुआ आपके होश उड़ा देगा

जानकारी के अनुसार मगोर्रा के एक गांव में विगत 30 मार्च की सुबह करीब 10 बजे नामजद जीजा बाइक से अपनी ससुराल पहुंचा था। तो ससुराल में साली और सास मिली। सास दामाद और बेटी को छोड़कर अपने खेत पर काम करने के लिए चली गई। पीड़िता की मां का आरोप है कि नामजद जीजा साली को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था। पुलिस नामजद जीजा की तलाश में जुट गई है।

Hindi News / Bharatpur / पुलिस के डर से साली ने किया सरेंडर, जीजा की तलाश, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो