script‘आदिल की बहादुरी को सलाम’, एकनाथ शिंदे ने परिवार को दिए 5 लाख, घर बनाने में भी करेंगे मदद | Eknath Shinde given 5 lakh Rs to kasmiri syed adil hussain shah family Pahalgam Terrorist attack | Patrika News
मुंबई

‘आदिल की बहादुरी को सलाम’, एकनाथ शिंदे ने परिवार को दिए 5 लाख, घर बनाने में भी करेंगे मदद

Eknath Shinde Help Syed Adil Hussain Shah Family : पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को निर्दोष पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई। इस क्रूर आतंकवादी हमले में महाराष्ट्र के छह नागरिक मारे गए।

मुंबईApr 26, 2025 / 12:35 am

Dinesh Dubey

Eknath Shinde talk adil hussain shah family
Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान 20 वर्षीय स्थानीय युवक सैयद आदिल हुसैन शाह (Syed Adil Hussain Shah) ने अपनी जान की परवाह किए बिना पर्यटकों को बचाने के लिए अदम्य साहस दिखाया। हालांकि आदिल ने आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए अपने प्राण गंवा दिए। उनकी इस बहादुरी और मानवता की मिसाल को पूरा देश सलाम कर रहा है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आदिल के बलिदान पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार को अपनी तरफ से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह सहायता राशि आज शिवसेना कार्यकर्ताओं और सरहद संस्था के पदाधिकारियों के माध्यम से आदिल के परिवार को सौंपी गई। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री शिंदे ने वीडियो कॉल के जरिए आदिल के परिवार से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया और आदिल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कश्मीरी युवक सैयद आदिल हुसैन शाह खच्चर ऑपरेटर था और पहलगाम आने वाले पर्यटकों को बैसरान घाटी घुमाने का काम करता था। हमले के दौरान जब आतंकवादी सामने आए, तो आदिल ने निडर होकर एक आतंकवादी की रायफल छीनने की कोशिश की ताकि उसके खच्चर पर बैठे पर्यटक की जान बचा सके। दुर्भाग्यवश वह कामयाब नहीं हुआ और आतंकवादियों ने आदिल को कई गोलियां मारी, जिससे उसकी जान चली गई। आदिल की बहादुरी के बारे में खुद उन पर्यटकों ने बताया जो इस हमले में बच गए।
यह भी पढ़ें

एक्शन में फडणवीस सरकार, खोज-खोजकर पाकिस्तानियों को देश से किया जा रहा बाहर, सीएम ने दी चेतावनी

आदिल की बहादुरी को सलाम करते हुए शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि उसने कई पर्यटकों की जान बचाई, उसकी शहादत बेकार नहीं जाने देंगे। उपमुख्यमंत्री शिंदे ने न सिर्फ आदिल के परिवार को आर्थिक सहायता की, बल्कि उनके परिवार के जीर्ण-शीर्ण मकान का पुनर्निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा, आतंकवादियों का साहसपूर्वक सामना करने वाले आदिल का बलिदान मानवता और शौर्य का एक महान उदाहरण है। आदिल के निधन से शोक में डूबे परिवार के प्रति सहानुभूति और संवेदना व्यक्त करने हेतु मैंने व्यक्तिगत रूप से उसके परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया, और वीडियो कॉल के माध्यम से परिवार से संवाद कर उन्हें सांत्वना दी। उनके परिवार के साथ हम सब खड़े है।
इस दौरान आदिल के भाई ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की और हमले के दिन की घटना को विस्तार से साझा किया और बताया कि कैसे आदिल ने पर्यटकों को बचाने के लिए आतंकियों का सामना किया और मारे गए।

Hindi News / Mumbai / ‘आदिल की बहादुरी को सलाम’, एकनाथ शिंदे ने परिवार को दिए 5 लाख, घर बनाने में भी करेंगे मदद

ट्रेंडिंग वीडियो