कोतवाली थाना एसएचओ बाबूलाल गुर्जर के अनुसार शनिवार सुबह सूचना मिली कि दमदमा गांव में अपने खेत में जयसिंह जाटव नाम का एक व्यक्ति तंत्र क्रिया कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच तंत्र क्रिया कर रहे जयसिंह जाटव (45) पुत्र शिवचरन से पूछताछ की।
पूछताछ में सामने आया कि जयसिंह भोले भाले लोगों की शारीरिक और मानसिक बीमारी का इलाज करने का दावा करता है। गिरफ्तार आरोपी ने बयाना कस्बा निवासी एक 18 वर्षीय युवक पर भूत प्रेत का साया बताकर उसका इलाज करने की बात कही थी।
युवक को रात में डरावने सपने आते थे। पीड़ित से जयसिंह ने बताशे, रेवड़ी, धूप बत्ती और बलि के लिए एक जिंदा मुर्गा मंगाया था। तंत्र क्रिया कर रहे युवक जयसिंह ने बताया कि उसके पास दुखी लोग आते हैं, वह अपने इष्ट भोमदा वीर के जरिए लोगों की हर तरह की बीमारी दूर करता है।
एसएचओ ने बताया कि पूछताछ के बाद तंत्र क्रिया करने वाले जयसिंह को शान्ति भंग में गिरफ्तार किया गया है। युवक अपने आपको पहुंचा हुआ तांत्रिक बताकर इलाज करने का दावा कर रहा है। गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम को तंत्र मंत्र के दम पर भस्म करने की धमकी दी।