script‘तुम्हें कोई टैम्पो नहीं मिल रहा है तो कोई बात नहीं, हमारे पास गाड़ी है’ | women were molested by two youths in Bharatpur | Patrika News
भरतपुर

‘तुम्हें कोई टैम्पो नहीं मिल रहा है तो कोई बात नहीं, हमारे पास गाड़ी है’

दो दिन पूर्व देर रात वृंदावन से दर्शन झांकी कर बस से केंद्रीय बस स्टैंड उतकर जब श्रद्धालु महिलाएं अपने घर जाने के लिए हीरादास चौराहा टेम्पो की तलाश में पहुंची तो वहां उनके साथ दो युवकों की ओर से छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

भरतपुरDec 17, 2024 / 04:18 pm

Kamlesh Sharma

molested

सांकेतिक फोटो

भरतपुर। दो दिन पूर्व देर रात वृंदावन से दर्शन झांकी कर बस से केंद्रीय बस स्टैंड उतकर जब श्रद्धालु महिलाएं अपने घर जाने के लिए हीरादास चौराहा टेम्पो की तलाश में पहुंची तो वहां उनके साथ दो युवकों की ओर से छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना को लेकर महिलाओं की ओर से थाना अटल बंध पुलिस में आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ करने की नामजद शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में एक विवाहिता ने कहा है कि वह अपनी ननद के साथ बस में सवार होकर वृंदावन से दर्शन झांकी कर वापस बस में सवार होकर केंद्रीय बस स्टैंड उतरीं, जहां 14 दिसंबर की रात 10.15 बजे वह बस स्टैंड से बाहर निकलकर टेम्पो की तलाश करने लगी।
यह भी पढ़ें

21 वर्षीय युवती का शव मिला: बलात्कार व हत्या का आरोप, 2 दिन बाद हुआ पोस्टमार्टम

दो युवक आनंद नगर निवासी सुनील व उसका साथी भूपेंद्र निवासी बजरंग नगर मिल गए। दोनों ने हमारा पीछा किया और हम दोनों ननद-भौजाई के साथ छेड़छाड़ करने लगे। हमने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो पहले वे बोले कि हम तुम्हारी मदद करना चाहते हैं, तुम्हें कोई टैम्पो नहीं मिल रहा है तो काई बात नहीं, हमारे पास गाड़ी है।
यह भी पढ़ें

अलवर में सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ विदेशी नागरिक, ठग पत्नी से करवाता था फोन

हम तुम्हें उसमें बैठाकर तुम्हारे घर छोड़ देंगे। हमने मना किया, लेकिन वह हमसे गाड़ी में बैठने के लिए जबरदस्ती करने लगे। हमने विरोध किया तो वे हमें डराने धमकाने लगे, लेकिन जब हमने चीख पुकार शुरू की तो वहा कुछ लोग एकत्रित हो गए, जिस पर बमुश्किल हमने उनसे अपनी इज्जत बचाई।

Hindi News / Bharatpur / ‘तुम्हें कोई टैम्पो नहीं मिल रहा है तो कोई बात नहीं, हमारे पास गाड़ी है’

ट्रेंडिंग वीडियो