scriptCrime News: युवक का अपहरण कर 5 लाख रुपए मांगी फिरौती, सट्टा के धंधे में शामिल होने से किया था मना… 2 गिरफ्तार | 2 arrested for kidnapping a youth and demanding ransom of Rs. 5 lakh | Patrika News
भिलाई

Crime News: युवक का अपहरण कर 5 लाख रुपए मांगी फिरौती, सट्टा के धंधे में शामिल होने से किया था मना… 2 गिरफ्तार

Crime News: ड्रीम इलेवन में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक के अपहरण किया। उसके बाद झारखंड बोकारो से फिरौती की मांग करने लगे।

भिलाईMay 25, 2025 / 12:00 pm

Khyati Parihar

आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- AI)

आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- AI)

Crime News: ड्रीम इलेवन में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक के अपहरण किया। उसके बाद झारखंड बोकारो से फिरौती की मांग करने लगे। पुलिस झारखंड पहुंची और आरोपी सिमरन कौर और राहुल पासवान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 351(4), 140(ए), 61(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि थाना वैशालीनगर में प्रहलाद शाह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भतीजे रजत शाह का अपहरण कर 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है। थाना प्रभारी अमित अंदानी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पता लगया कि अपहृत युवक का लोकेशन झारखंड बोकारो में मिल रहा है। वैशाली नगर थाना पुलिस टीम और एसीसीयू की संयुक्त टीम बोकारो पहुंची और राहुल पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
यह भी पढ़ें

Illegal Migrants: अवैध रूप से घुसपैठ करने वाली दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, बॉर्डर पार कर ऐसे घुसीं… मिले ये दस्तावेज

एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि राहुल और सिमरन सहित अन्य साथियों ने मिलकर रजत शाह को क्रिकेट सट्टे के अवैध धंधे में शामिल करने का झांसा दिया था। जब रजत ने मना किया, तो उसे बंधक बनाकर परिजनों से पैसे की मांग की गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी महादेव ऑनलाइन सट्टा एप रेड्डी अन्ना के लिए काम करते हैं, जिसका भिलाई और झारखंड में नेटवर्क फैला हुआ है।

अपहरण कर स्टेशन पतरातु में रखा था

एएसपी ने बताया कि राहुल की निशानदेही पर पतरातु स्टेशन पहुंचे। जहां अपहृत रजत को रखा गया था। उसे सकुशल छुड़ाया गया और वहीं से घेराबंदी कर आरोपी सिमरन को भी गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

युवक ने सट्टा के धंधे में शामिल होने से मना किया, तो बंधक बनाया

पुलिस की पूछताछ में रजत ने बताया कि आरोपी सिमरन ने उसे ड्रीम इलेवन में नौकरी दिलाने के नाम पर रांची बुलाया था, लेकिन वहां ले जाकर उसे अवैध सट्टा कारोबार में जबरन शामिल किया। जब रजत ने इंकार किया तो उसे बंदी बना लिया और परिजनों को वाट्सएप कॉल कर फिरौती की मांग की गई।

Hindi News / Bhilai / Crime News: युवक का अपहरण कर 5 लाख रुपए मांगी फिरौती, सट्टा के धंधे में शामिल होने से किया था मना… 2 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो