होली पर सुरक्षा गार्ड को नचाया
होली 2025 के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर आयोजित एक समारोह में अपने सुरक्षा गार्ड को नाचने के लिए मजबूर किया। वायरल वीडियो में तेज प्रताप माइक पर सिपाही को “ठुमका लगाने” का आदेश देते हुए दिखे और मजाकिया अंदाज में धमकी दी कि न नाचने पर उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा, साथ ही कहा, “बुरा न मानो, होली है।” इस घटना ने बिहार में राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया। JDU और BJP ने इसे “जंगलराज” की मानसिकता का प्रतीक बताकर तेज प्रताप और RJD की आलोचना की।
तेजप्रताप के कारण रोने लगे RJD विधायक मुकेश रोशन
दरअसल, पिछले साल तेजप्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी। इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई थी। वहीं बाद में पटना में मुकेश रोशन अपने आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के फैसले को मानेंगे, लेकिन उनकी चिंता का कारण तेज प्रताप का बयान है।
कुछ माह में ही दे दी थी तलाक की अर्जी
तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से शादी के कुछ महीने बाद ही पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। तेजप्रताप यादव की ऐश्वर्या राय से साल 2018 के मई महीने में शादी हुई थी। हालांकि कुछ महीने बाद ही नवंबर 2018 में तेज प्रताप ने पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी थी। क्या परिवार की अंतर्कलह आई सामने
तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित करने पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का बयान सामने आया है। रोहिणी ने कहा कि जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं, जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं।