Bhilai News:
CG News: दो साल से भिलाई में रह रही थी बांग्लादेशी युवती, ईमो ऐप से करती थी इंटनेशनल कॉलिंग एसएसपी विजय अग्रवाल ने पत्रवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 मई को सूचना मिली कि सुपेला पांच रास्ता कंट्रेक्टर कॉलोनी स्थित स्वर्गीय दुर्गा बाई के मकान में पहचान छुपाकर बांग्लादेशी दंपती रह रहे हैं। टीम ने
दबिश दी और महिला उसके पति से पूछताछ की। दोनों 2009 से 2017 तक नवी मुंबई ठाणे में रहे। वर्ष 2017 में शादी पार्टी में काम के बहाने भिलाई आए।
इसके बाद से यही पर रहने लगे। जब दस्तावेज मांगे गए तो महिला ने ज्योति रासेल शेख (35) और रासेल शेख (36) के नाम का आधार कार्ड दिया। तस्दीक करने पर सन्देहास्पद पाया गया। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तब अपना मूल नाम शाहीदा खातून पिता मोहम्मद अब्दुस सलाम खॉ और पति मोहम्मद रासेल शेख पिता मोहम्मद फकीर अली शेख निवासी ग्राम बाला, रघुनाथनगर, झीकारगाछा जेस्सोर बांग्लादेश बताया।