scriptमारे गए आतंकी की बहन बोली- आसिफ जिस रास्ते पर था उसका अंजाम यही होना था | The sister of the slain terrorist said- this was the end of the path Asif was on | Patrika News
राष्ट्रीय

मारे गए आतंकी की बहन बोली- आसिफ जिस रास्ते पर था उसका अंजाम यही होना था

लड़के पढ़ाई करके आगे बढ़ते हैं, तो खुशी होती है। हथियार उठाना एक जाल है। एक बार जो इसमें फंसा, उसका समाज में वापस लौटना मुश्किल होता है। पढ़ें विकास सिंह की स्पेशल रिपोर्ट…

भारतMay 18, 2025 / 08:04 pm

Ashib Khan

File Photo

Pahalgam Attack: ‘जिस दिन उसने हथियार उठाया, उसी दिन उसकी मौत लिखी जा चुकी थी’- ये कहना है जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आसिफ अहमद शेख की बहन रिफत का, जो एनकाउंटर वाली सुबह अपने भाई से आखिरी बार बात करना चाहती थी। ताकि वह उसको समझा पाती, लेकिन वक्त ने इतनी मोहलत नहीं दी। रिफत कहती हैं, जब उसने बंदूक उठाई, हमें पता था इसका अंजाम मौत ही होगा। हम चाहते हैं कि घाटी के लडक़े हथियार नहीं, कलम उठाएं।
दोपहर के 12 बजे थे, तारीख थी 16 मई। मैं पुलवामा जिले के त्राल-अवंतीपुरा के नादेर गांव में था। 15 मई को इसी गांव में 12 घंटे चले सेना के ऑपरेशन में तीन आतंकियों को ढेर किया गया था। मैं उस एनकाउंटर साइट पर पहुंचा, जहां तीनों आतंकवादी मारे गए थे। यहां दो महिलाएं हलीमा और सलीमा बैठी थीं। मैंने समझा उसी परिवार की हैं, लेकिन उन्होंने बताया, हम गांव के हैं। पहले बातचीत के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन परिचय के बाद कहा, हमारे भी बच्चे हैं। 
लड़के पढ़ाई करके आगे बढ़ते हैं, तो खुशी होती है। हथियार उठाना एक जाल है। एक बार जो इसमें फंसा, उसका समाज में वापस लौटना मुश्किल होता है। इनका अंजाम देखने के बाद अपने बच्चों के बारे में सोचकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसी कौन मां होगी जो अपने जवान बेटे को गोलियों से छलनी होता देखना चाहेगी? ये लडक़े बहकावे में आकर घरवालों की बात नहीं मानते। जो इनके पीछे हैं, उन्हें जड़ से खत्म करना ही होगा, तभी यहां अमन और सुकून आएगा।

Hindi News / National News / मारे गए आतंकी की बहन बोली- आसिफ जिस रास्ते पर था उसका अंजाम यही होना था

ट्रेंडिंग वीडियो