scriptBhilai Road Accident: बाइक सवार दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी का सिर पहिए के नीचे आने से मौत, पति गंभीर | Bhilai Road Accident: Wife dies in truck collision, husband serious | Patrika News
भिलाई

Bhilai Road Accident: बाइक सवार दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी का सिर पहिए के नीचे आने से मौत, पति गंभीर

Road Accident: भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने सिग्नल पर बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। जिससे पति दूर जा गिरा, लेकिन पत्नी के सिर से ट्रक का पहिया गुजर गया।

भिलाईJan 14, 2025 / 12:01 pm

Khyati Parihar

Bhilai Road Accident
Bhilai Road Accident: भिलाई खुर्सीपार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने सिग्नल पर बाइक सवार पति-पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी। पति नीलेश अग्रवाल दूर जा गिरा लेकिन उसकी पत्नी खिलेश्वरी ट्रके पहिए के नीचे आ गई। ट्रक उसे कुचलता हुआ निकला गया। इससे खिलेश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पति की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए दुर्ग रेफर कर दिया गया है।
यह घटना रविवार को रात 11.30 बजे की है। नीलेश अग्रवाल इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करता है। मरोदा सेक्टर के इंदिरा चौक के पास उसका घर है। वह ड्यूटी के बाद अपनी पत्नी को उसके मायके भिलाई-3 लेने गया था। वापस लौटते समय खुर्सीपार गेट के पास लगे सिग्नल में रुका। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर वहां से भाग निकला। वहीं घायल नीलेश को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसके पैर में फैक्चर बताया जा रहा है। सुपेला अस्पताल में शुुरुआती इलाज के बाद उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया। उनकी दो साल की एक बेटी भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: दर्दनाक हादसा! तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा, एक की मौत

सिग्नल पर बाइक पर मारी टक्कर

ड्यूटी खत्म होने के बाद नीलेश उसे लेने गया। वापस आते समय खुर्सीपार गेट के पास लगे सिग्नल में रुका। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे नीलेश बाइक से दूर जा गिरा। वहीं उसकी पत्नी ट्रक के पहिए के सामने आ गई। हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया।

2 साल की बेटी के सिर उठा मां का साया

खिलेश्वरी हाउस वाइफ थी। नीलेश और खिलेश्वरी की दो साल की बेटी भी है। इस हादसे ने उस मासूम के सिर से मां का साया छीन लिया। खिलेश्वरी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bhilai / Bhilai Road Accident: बाइक सवार दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी का सिर पहिए के नीचे आने से मौत, पति गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो