scriptBhilai Road Accident: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी भीषण टक्कर, हादसे में युवक-युवती की मौत, अन्य घायल | Bhilai Road Accident: Young man and woman die in car collision | Patrika News
भिलाई

Bhilai Road Accident: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी भीषण टक्कर, हादसे में युवक-युवती की मौत, अन्य घायल

CG Road Accident: कुम्हारी स्टेशन चौक पर दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में युवक और युवती की मौत हुई है। बताया जा रहा है रात करीब ढाई बजे तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक युवती को रौंद दिया।

भिलाईJan 19, 2025 / 11:46 am

Khyati Parihar

Bhilai Road Accident
Bhilai Road Accident: भिलाई खारुन ग्रीन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से आधी रात को तीन युवती और दो युवक कुम्हारी ढाबा में खाना खाने जा रहे थे। सभी रॉन्ग साइड से कुम्हारी स्टेशन चौक पहुंचे। उसी समय सामने रायपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार ठोकर मार दिया।
इस हादसे में स्कूटर में सवार बीकाम के छात्र हर्ष साहू और मॉडलिंग छात्रा नेहा भास्कर की मौत हो गई। वहीं नर्सिंग छात्रा नीतू वर्मा (19 वर्ष) के सिर में चोट आई है। उसका पैर फैक्चर हो गया। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी भेजा।
यह भी पढ़ें

Bhilai Road Accident: सुबह घर से जिम जाने निकली युवती को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि खारुन ग्रीन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के थर्ड लोर स्थित लैट-309 में हर्ष साहू रहता था। वह अनूपपुर रामनगर से बीकॉम की पढ़ाई करने आया था। सारंगगढ़ निवासी नेहा भास्कर (17 वर्ष) रायपुर के पीजी में रहकर मॉडलिंग करती थी। उसकी सहेली नीतू वर्मा (22 वर्ष) रायपुर से नर्सिंग कर रही है। उसकी सहेली रायपुर तिल्दा निवासी सालमनी बघेल (20 वर्ष) बीए की पढ़ाई कर रही है।
खारुन ग्रीन में तीनों अपने दोस्त हर्ष साहू और रोहित साहू (22 वर्ष) के यहां घूमने आए थे। रोहित प्राइवेट नौकरी करता है। शुक्रवार और शनिवार की दरयानी रात 2.30 बजे खाना खाने के लिए ढाबा के लिए निकले। हर्ष साहू ने नीतू की स्कूटी पर नेहा भास्कर और नीतू को बैठा लिया। इधर रोहित ने हर्ष की बाइक पर सालमनी को बैठाया। दोनों गाड़ियों से खारुन ग्रीन से निकले। रॉंन्ग साइड सर्विसलेन से होते हुए कुम्हारी लाई ओवर के नीचे स्टेशन चौक पहुंचे। उसी समय सामने से कार सीजी 07 बीडी 6641 का चालक रायपुर से दुर्ग की दिशा में तेज रफ्तार से जा रहा था। हर्ष सीधे कार से टकरा गया।

दो की मौत

स्कूटर में पीछे बैठी नेहा और नीतू घायल हो गए। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया। इलाज के बीच नेहा ने भी दम तोड़ दिया। नीतू के सिर में चोट और पैर फैक्चर हो गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

Hindi News / Bhilai / Bhilai Road Accident: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी भीषण टक्कर, हादसे में युवक-युवती की मौत, अन्य घायल

ट्रेंडिंग वीडियो