scriptSaif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध दुर्ग में गिरफ्तार, मुंबई लाने की तैयारी शुरू | Saif Ali Khan Attack: Suspect of attack on Saif Ali Khan arrested in Durg | Patrika News
भिलाई

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध दुर्ग में गिरफ्तार, मुंबई लाने की तैयारी शुरू

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमला मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक और संदिग्ध आरोपी को पकड़ा गया है। जिसका नाम आकाश बताया जा रहा है। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन से भागते वक्त संदिग्ध को पकड़ा है।

भिलाईJan 19, 2025 / 07:24 am

Khyati Parihar

Saif Ali Khan Attack
Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाला संदिग्ध आरोपी मुंबई निवासी आकाश कन्नौजिया (31) को आरपीएफ ने दुर्ग स्टेशन में दबोच लिया। वह मुंबई से ज्ञानेश्वरी ट्रेन के जनरल डिब्बे में सवार होकर भाग रहा था। मुंबई पुलिस ने जैसे ही संदिग्ध की फोटो को वायरल किया। तत्काल आरपीएफ पुलिस सक्रिय हुई और सर्चिंग कर पकड़ लिया।
दुर्ग आरपीएफ टीआई आरएस सिन्हा ने बताया कि मुंबई का जुहू पुलिस ने संदिग्ध युवकों को फोटो सर्कुलेट किया। उन्होंने संदिग्ध के मोबाइल को ट्रेस किया तो ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12101) पर सवार बताया गया। जब इसकी सूचना मिली उस समय ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन गोंदिया से रवाना हो चुकी थी। आरपीएफ की टीम ने डोंगरगढ़ और राजनांदगांव के बीच संदिग्ध आकाश कन्नोजिया को ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुई। दोपहर 1.20 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन पहुंची।
उन्होंने बताया कि हमारी टीम अलर्ट थी और तत्काल ट्रेन में घुस गई। सस्पेक्टेड फोटो के आधार पर जनरल डिब्बे से संदिग्ध आकाश कन्नौजिया को दबोच लिया। उसे आरपीएफ थाने में बैठाया गया है। मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। मुंबई पुलिस दुर्ग आने लिए रवाना हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध छत्तीसगढ़ से पकड़ाया, RPF ने कहा – मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ

आरपीएफ की दो टीमें ट्रेन में पहले से मौजूद थीं

आरपीएफ की दो टीमें ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में मौजूद थी। गोंदिया से ट्रेन निकल चुकी थी। संदेही को डोंगरगढ़ और राजनांदगांव में पकडऩे की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इधर, दुर्ग आरपीएफ टीम को सूचना दे दी गई थी। यहां ट्रेन जैसे ही रुकी टीम ने चंद समय में सस्पेक्टेड बोगी को घेर लिया।

Saif Ali Khan Attack: गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने कन्फर्म किया

आरपीएफ टीआई ने बताया कि मुंबई पुलिस ने जो फोटो भेजा था और टावर लोकेशन व दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर दो टीम बनाई गई थी। दुर्ग स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची। टीम के साथ तत्काल खोजबीन की गई। वह जनरल कोच की सिंगल सीट पर बैठा मिला। उसे पकड़ा गया और फोटो को मुंबई पुलिस को भेजा गया। मुंबई पुलिस ने कन्फर्म किया।

करीना बोली… सैफ बीच में नहीं आते तो

सैफ पर हमले के मामले में उनकी पत्नी करीना कपूर ने पुलिस को बयान दर्ज कराए हैं। उन्होंने बताया, सैफ ने अकेले ही हमलावर का सामना किया। वह बीच में नहीं आते तो कुछ भी हो सकता था। सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर ( छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया। हमलावर ने घर से कोई चीज नहीं चुराई, लेकिन वो बेहद आक्रामक था। उसने कई बार सैफ पर हमला किया।
सैफ की हालत में सुधार अस्पताल में भर्ती सैफ की तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्हें 2 से 3 दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सैफ के परिवार ने अस्पताल प्रशासन से आग्रह किया है कि वह सैफ के डिस्चार्ज को लेकर कोई खुलासा न करें।

चांपा में रिश्तेदार के पास जा रहा था

टीआई ने बताया कि आरोपी आकाश कन्नौजिया बिना टिकट मुंबई से निकला था। पूछताछ में उसने बताया कि बिलासपुर जा रहा है। चांपा में उसके रिश्तेदार रहते हैं, वह वहीं जा रहा था। जब उससे टिकट के बारे में पूछा गया तो उसके पास टिकट नहीं थी।

हमलावर ने दादर से खरीदे थे ईयरफोन

उधर, मुंबई पुलिस को संदिग्ध युवक का एक और सीसीटीवी फुटेज मिला है। संदिग्ध ने सैफ पर हमले के बाद ’इकरा’ नाम की दुकान से ईयरफोन खरीदा था। दुकान पर काम करने वाले हसन ने बताया कि वह (संदिग्ध) मेरी दुकान पर आया था और 50 रुपए में ईयरफोन खरीदा।

Hindi News / Bhilai / Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध दुर्ग में गिरफ्तार, मुंबई लाने की तैयारी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो