बताया जा रहा है कि यह
भीषण हादसा स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि दुर्घटना के पूरे घटनाक्रम को स्पष्ट किया जा सके।
वहीं टक्कर इतनी तेज थी कि जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी। इसके बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतकों की हुई पहचान
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा कोहका के पास अवंती बाई चौक से कुरुद जाने वाली सड़क पर हुआ है। मृतकों की पहचान नंदिनी रोड छावनी निवासी आलोक साहू (28) और भिलाई नगर निवासी पूजा प्रसाद (27) के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों सुबह 3:30 बजे से 4 बजे के बीच जा रहे थे। दोनों कार क्रमांक सीजी 07 एमए 2307 पर सवार थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार का बैलेंस बिगड़ा और कार पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में कार के सामने वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि आलोक साहू और पूजा प्रसाद कार की प्रंट सीट पर थे। कार आलोक चला रहा था। परिजनों में छाया मातम
प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी। इसके बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और दोनों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भिजवाया। सुपेला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके शव को वहीं मर्चुरी में रखवा दिया गया है। हादसे की सूचना दोनों के परिजनों को दे दी गई है। सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों के परिजन सुपेला शास्त्री अस्पताल पहुंच गए हैं।