scriptCG Suicide: भाई और बहन थे घर में, एक ने लगाई फांसी, सदमे में परिजन | Brother and sister were at home, one committed suicide | Patrika News
भिलाई

CG Suicide: भाई और बहन थे घर में, एक ने लगाई फांसी, सदमे में परिजन

CG Suicide: वैशाली नगर थाना इलाके में 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

भिलाईMar 08, 2025 / 04:20 pm

Love Sonkar

CG Suicide: भाई और बहन थे घर में, एक ने लगाई फांसी, सदमे में परिजन
CG Suicide: भिलाई के वैशाली नगर थाना इलाके के कैंप-1 आरजू मेडिकल स्टोर के पास रहने वाले ईशू सिंह (21) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ईशू ने खुदकुशी क्यों की, यह स्पष्ट नहीं है। वैशाली नगर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: Commits suicide: एग्रीकल्चर कॉलेज के हॉस्टल में बीएससी के छात्र ने लगाई फांसी, मुंगेली से आया था पढऩे

पुलिस के मुताबिक, ईशू घर में अपने पिता प्रदीप सिंह और बहन के साथ रहता था। मां की मौत हो चुकी है। पिता हमाली का काम करते हैं। ईशू शुक्रवार 7 मार्च को अपने घर पर कमरे में था। दोपहर 12.30 बजे घरवालों ने उसके कमरे में झांककर देखा तो वो फंदे पर लटका मिला।
ईशू की बहन ने शोर मचाकर सभी को बुलाया। आसपास के लोगों ने जाकर देखा कि, उसकी नब्ज चल रही है। उन्होंने तुरंत उसे गमछे के फंदे से नीचे उतारा और बीएम शाह हॉस्पिटल ले गए।
वहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दोपहर ढाई बजे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर वैशाली नगर पुलिस अस्पताल पहुंची। शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए देर रात लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया। यहां उसका पीएम किया जा रहा है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Bhilai / CG Suicide: भाई और बहन थे घर में, एक ने लगाई फांसी, सदमे में परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो