scriptCG Election 2025: दुर्ग जनपद पंचायत से भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी, इन 14 क्षेत्रों में महिलाओं को मौका, देखें | CG Election 2020: List of BJP candidates released from Durg Janpad Panchayat | Patrika News
भिलाई

CG Election 2025: दुर्ग जनपद पंचायत से भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी, इन 14 क्षेत्रों में महिलाओं को मौका, देखें

CG Election 2025: जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि जिला एवं मंडल चयन समिति की अनुशंसा से जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है..

भिलाईFeb 01, 2025 / 02:21 pm

चंदू निर्मलकर

CG Election 2025

BJP

CG Election 2025: भाजपा ने जिला पंचायत के बाद दुर्ग जनपद पंचायत प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है। जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि जिला एवं मंडल चयन समिति की अनुशंसा से जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। कुल 24 सदस्यीय जनपद पंचायत में भाजपा ने 10 पुरुष और 14 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है।

CG Election 2025: क्षेत्र आरक्षण श्रेणी प्रत्याशी

1-ओबीसी महिला कुलेश्वरी देवांगन

2-एसटी महिला – भानाबाई ठाकुर

3-अनारक्षित मुक्त-राजेश यादव

4-एसटी मुक्त-तिहारू ठाकुर

5-अनारक्षित महिला- कमला देशमुख

6-ओबीसी मुक्त-योगेश साहू
7-अनारक्षित महिला-रजनी साहू

8-ओबीसी महिला-पूर्णिमा वर्मा

9-ओबीसी महिला-प्रतिभा देवांगन

10-अनारक्षित मुक्त-गोकुल वर्मा

11-अनारक्षित मुक्त-हेमलता देशमुख

12-अनारक्षित महिला-माला वर्मा

13-अनारक्षित महिला-बेला यादव

14-अनारक्षित महिला-संगीता साहू

15-ओबीसी मुक्त – बुद्धिबल्लभ देशमुख
16-ओबीसी महिला-रेणु देशमुख

17-अनारक्षित महिला-नेहा देशमुख

18-अना. मुक्त-अजीत चंद्राकर

19-ओबीसी मुक्त-विजय यादव

20-एससी मुक्त-जितेंद्र टंडन

21-अना. मुक्त-मोहनलाल साहू

22-एससी महिला-सुरेखा बघेल

23-एससी महिला-बिन्दु देशलहरे

24-अनारक्षित मुक्त-लेखूदास साहू

जिला पंचायत में 16 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य के लिए शुक्रवार को 16 नामांकन दाखिल किए गए। जिन्हें मिलाकर अब तक 12 जिला पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन पत्रों की संया 27 पहुंच गई है। इसी तरह दुर्ग जनपद पंचायत के लिए भी शक्रवार को 24 नामांकन दाखिल किए गए। जिन्हें मिलाकर जनपद सदस्य के लिए 24 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब तक 57 नामांकन हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: महापौर प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, सिर-गर्दन पर वार, जांच में जुटी पुलिस

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 तोरन लाल जंघेल, क्षेत्र क्रमांक 2 निकलेश कुमार साहू, ईश्वरी कुमार निर्मल व लुकेश्वर सिंह पटेल, क्षेत्र क्रमांक 4 सरस्वती बंजारे, क्षेत्र क्रमांक 5 गुलाबंचद साहू, विक्रांत अग्रवाल, अमरकांत साव, जितेन्द्र कुमार यादव व किरण डहरिया, क्षेत्र क्रमांक 6 लक्ष्मी यशवंत कुमार साहू व बीना बाई देशमुख, क्षेत्र क्रमांक 7 आशा मिश्रा, क्षेत्र क्रमांक 8 योगिता चंद्राकर व श्रद्धा साहू, क्षेत्र क्रमांक 12 से कल्पना साहू।

जनपद के लिए इन्होंने किया नामांकन दाखिल

क्षेत्र क्रमांक 1 अंजोरा (ढाबा) सरस्वती सेन, क्षेत्र 2 मिलंतीन बाई ठाकुर, क्षेत्र 3 रसमड़ा सचिन व अजय वैष्णव, क्षेत्र 5 डांडेसरा पल्लवी साहू व माया बाई साहू। क्षेत्र 6 सिरसा खुर्द किशोर यादव व कृष्णमूर्ति यादव, क्षेत्र 7 कुटेला भाठा रजनी साहू, क्षेत्र 8 समोदा पूर्णिमा वर्मा व सविता साहू, क्षेत्र 11 चंदखुरी तोमलता देशमुख।
क्षेत्र 12 महमरा मोंगरा डेहरे, सरस्वती सेन व माला बाई वर्मा, क्षेत्र 13 भरदा अमृका यदु व बेला बाई यादव, क्षेत्र 14 अंजोरा ख इंद्राणी यादव, क्षेत्र 17 निकुम लीलावती देशमुख व गैंदकुमारी साहू, क्षेत्र 18 अंडा घनश्याम देशमुख, चंद्रवती चंद्राकर, मनीष चंद्राकर, क्षेत्र 19 भानपुरी लोमश साहू, क्षेत्र 20 धनोरा जितेन्द्र टण्डन, सुरेन्द्र दास, क्षेत्र 21 कोडिय़ा मोहन लाल साहू, क्षेत्र 22-उमरपोटी लक्ष्मी कोसरे, क्षेत्र क्रमांक 24 रिसामा से गीता महानंद।

Hindi News / Bhilai / CG Election 2025: दुर्ग जनपद पंचायत से भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी, इन 14 क्षेत्रों में महिलाओं को मौका, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो