scriptMaha Kumbh 2025: कुंभ स्पेशल ट्रेन अब 5, 14 व 15 फरवरी को, यात्रियों को मिलेगी सुविधा | Kumbh special train will now run on 5th, 14th and 15th February | Patrika News
भिलाई

Maha Kumbh 2025: कुंभ स्पेशल ट्रेन अब 5, 14 व 15 फरवरी को, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Maha Kumbh 2025: इस ट्रेन की सीट बुक भी बाकी ट्रेन की तरह ही होगी। वहीं इस ट्रेन में 4 सामान्य कोच, 14 स्लीपर कोच, 1 एसी थ्री, 1 एसी और दो एसएलआर कोच सहित 22 कोच की सुविधा है।

भिलाईFeb 01, 2025 / 12:12 pm

Love Sonkar

Maha Kumbh 2025: कुंभ स्पेशल ट्रेन अब 5, 14 व 15 फरवरी को, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
Maha Kumbh 2025: शुक्रवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन से कुंभ स्पेशेल ट्रेन नंबर 08761 सुबह साढ़े तीन बजे रवाना हुई। इस दौरान महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की खचाखच भीड़ रही है। ट्रेन दुर्ग, रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड होते हुए रवाना हुई। ये दुर्ग-कटनी कुंभ स्पेशल ट्रेन चार फेरों के लिए दौड़ेगी।
यह भी पढ़ें: Indian Railway: कहीं फास्ट तो कहीं धीमी गति से चलेंगी ट्रेनें, क्योंकि एक जैसा सेक्शन अभी तक तैयार नहीं

यह ट्रेन अब 5 फरवरी व 28 फरवरी को सुबह 3.30 बजे दुर्ग से रवाना होगी। इस ट्रेन की सीट बुक भी बाकी ट्रेन की तरह ही होगी। वहीं इस ट्रेन में 4 सामान्य कोच, 14 स्लीपर कोच, 1 एसी थ्री, 1 एसी और दो एसएलआर कोच सहित 22 कोच की सुविधा है। इसके साथ ही दूसरी ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग-कटनी कुंभ स्पेशल 14 फरवरी को सुबह 3.30 बजे दुर्ग से रवाना होगी।

Hindi News / Bhilai / Maha Kumbh 2025: कुंभ स्पेशल ट्रेन अब 5, 14 व 15 फरवरी को, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो