scriptCG News: सड़कों पर मवोेशियों का जमावड़ा! आवारा सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत | CG News: Crowd miscreants streets! Stray bull attacked old man | Patrika News
भिलाई

CG News: सड़कों पर मवोेशियों का जमावड़ा! आवारा सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत

CG News: भिलाई जिले में स्मृतिनगर के मॉडल टाउन में एक आवारा सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। बुजुर्ग को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भिलाईApr 01, 2025 / 12:20 pm

Shradha Jaiswal

CG News: सड़कों पर मवोेशियों का जमावड़ा! आवारा सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत
CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में स्मृतिनगर के मॉडल टाउन में एक आवारा सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। बुजुर्ग को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
भिलाई नगर निगम के पार्षद हरिओम तिवारी ने बताया कि 26 मार्च को मॉडल टाउन निवासी सियाराम साहू (81 वर्ष) अपने घर से बाजार सामग्री खरीदने निकले थे। काले रंग के साड़ ने सियाराम को दौड़ाया। सियाराम दौड़े नहीं पाए और सांड ने उन्हें सींग से उठाकर सड़क पर पटक दिया। सींग लगने से पेट फट गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, पीड़िता अब भी गंभीर, फरार आरोपी गिरफ्तार

CG News: सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद

वायरल हो रही सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि सांड बुजुर्ग को सड़क पर गिराकर मार रहा है। सांड के वहां से जाने के बाद लोगों ने बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। 30 मार्च को बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना के बाद मॉडल टाउन क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि भिलाई नगर निगम की लापरवाही से यह घटना हुई। इस क्षेत्र में अवारा मवेशी घूम रहे हैं। कई बार शिकायत की गई, लेकिन सांडों को गौठान में रखने कोई पहल नहीं की गई।

Hindi News / Bhilai / CG News: सड़कों पर मवोेशियों का जमावड़ा! आवारा सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत

ट्रेंडिंग वीडियो