CG News: बच्चा अदली-बदली
23 जनवरी 2025 को जिला
अस्पताल दुर्ग में साधना सिंह और शबाना कुरैशी की डिलीवरी हुई थी। बच्चों सौंपने के दौरान साधना का बच्चा शबाना को और शबाना का बच्चा साधना को सौंप दिया गया। एक हते बाद जब शबाना टांका खुलवाने पहुंची तो बच्चे के हाथ में लगे टैग में साधना का नाम लिखा था। इससे पता चला की बच्चा अदली बदली हो गया है। फिर डीएनए टेस्ट कराकर दोनों माता-पिता उनके बच्चों को सौंपा गया।
यह भी पढ़ेंं:
CG Job Vacancy 2024: रक्षाबंधन से पहले स्वास्थ्य विभाग का बड़ा तोहफा, 650 पदों पर होगी बंपर भर्ती, नर्स के लिए 225 सीट तो… डॉ. मनोज दानीसीएमएचओ दुर्ग: कलेक्टर के आदेश पर जांच टीम बनी थी। उनके आदेश पर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर ने की थी जांच टीम गठित
CG News: कलेक्टर ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। टीम ने प्रसूति विभाग में लगे सीसीटीवी, फाइल, स्टाफ से पूछताछ कर रिपोर्ट सौंपी। खुलासा हुआ कि कर्मचारियों की लापरवाही से यह गलती हुई। कलेक्टर ने सीएमएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएचएमओ ने कार्रवाई के आदेश देते हुए सीएस हेमंत कुमार साहू को पत्र भेजा। एक स्टाफ का सेवा समाप्त और 5 नर्सिंग स्टाफ की एक साल की वेतन वृद्वि रोकी गई।