ED Raid: गरमा गई सियासत
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। (
CG News) इस गिरफ्तारी के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े कर रहा है। इस पर आठवले ने कहा कि विपक्ष का काम ही है सही बातों का भी विरोध करना, लेकिन कानून अपना काम करेगा।
जबरन मराठी भाषा थोपना गुंडागर्दी है, सरकार कार्रवाई कर रही है
महाराष्ट्र में भाषाई विवाद को लेकर आठवले ने राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं की निंदा करते हुए कहा कि जबरन मराठी भाषा थोपना गुंडागर्दी है और इसे महाराष्ट्र सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। देश एक है, संविधान एक है, किसी पर कोई भाषा थोपना गलत है।
राहुल बिना बात की बातें करते रहते हैं
बिहार में वोटर लिस्ट और बर्थ सर्टिफिकेट विवाद पर आठवले ने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था है और उसका फैसला सही है। जिनके पास जन्म प्रमाण पत्र है, वे ही वोट डालेंगे। इसमें कोई राजनीति नहीं है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिना बात की बातें करते रहते हैं।