यह भी पढ़ें: CG News: उद्योग के सभी कर्मचारियों को खुलवाना होगा PF खाता, रोजगार के हिसाब से दिया जाएगा अनुदान जिसमें एसकेएच-वाय-टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पेटीएम, जस्ट डायल, टाटा मोटर्स, फियाट मोटर्स, रेडियेंट एचपी-क्यूसी लिमिटेड, फॉक्स कॉन एचपी-क्यूसी लिमिटेड, टेक्नोटास्क बिजनेस सॉलुशन, ड्रूल्स पेट फूड, टैक्समैकों रेल एण्ड इंजीनियरिंग लिमिटेड, महावीर ग्रुप, बजाज, यकाहामा, सिम्प्लेक्स इंजीनियरिंग, स्क्वेयर बिजनेस सर्विस, च्वाइस ग्रुप इत्यादि अपने संस्थान में रिक्त पदों की भर्ती के लिए सम्मिलित होंगे।