scriptCG Land Scam: जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, आरोपी गिरफ्तार | Fake registration of land, accused | Patrika News
भिलाई

CG Land Scam: जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, आरोपी गिरफ्तार

CG Land Scam: रजिस्ट्री कराने के मामला में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी संतोष नाथ उर्फ जलंधर थाना वैशाली नगर के एक अन्य जमीन फर्जीवाड़ा मामले का भी भी आरोपी है।

भिलाईMar 11, 2025 / 12:41 pm

Love Sonkar

CG Land Scam: जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, आरोपी गिरफ्तार
CG Land Scam: शासकीय व अन्य भूमि पर कब्जा कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूखंड की अपने व अन्य तीन लोगों के नाम से रजिस्ट्री कराने के मामला में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी संतोष नाथ उर्फ जलंधर थाना वैशाली नगर के एक अन्य जमीन फर्जीवाड़ा मामले का भी भी आरोपी है। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
यह भी पढ़ें: CG Fraud News: नौकरी लगाने 10 लाख लेकर थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र, ऐसे बनाया ठगी का शिकार…

देवनाथ गुप्ता पिता स्व. राम कंवल गुप्ता उम्र 43 वर्ष, एचआईजी प्लॉट नंबर 5, ब्लॉक नं. 2 वार्ड 10 जवाहर नगर सुपेला निवासी ने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी कार्तिक नंद शर्मा, पुरूषोत्तम उर्फ अरविन्द भाई, राजेन्द्र सोनी, हरिश राठौर ने मिलकर धोखाधड़ी कर कोहका बाबादीप सिंह नगर में 1000 व 2500 वर्गफीट जमीन का फर्जी पेपर व फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर धोखाधड़ी की।
फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी

उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा प्रकरण की विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी संतोषनाथ उर्फ जलंधर ने बृजबिहारी, एन. धनराजु द्वारा उद्योग विभाग की शासकीय भूमि तथा अन्य भूमि अरविंद भाई का है, यह सिद्ध करने के लिए जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किया।
पुरूषोत्तम डोंगरे को फर्जी रूप से अरविन्द भाई के रूप में रजिस्ट्री कार्यालय में खड़ा कर हरिश राठौर के नाम से जमीन का पॉवर ऑफ अटॉर्नी संबंधी कागजात तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री कराई।

Hindi News / Bhilai / CG Land Scam: जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो