यह भी पढ़ें:
Bhilai News: बीएसपी में बड़ा हादसा, ठेका श्रमिक का दोनों पैर जला इसमें घर, कार, बाइक, एसी, कारखाना समेत अन्य जगहों पर आगजनी की घटना घटी है। अग्निशमन कार्यालय से मिली जानकरी के अनुसार पिछले 6 माह में सबसे ज्यादा घटना मार्च में हुई है। गर्मी के दिन आते ही आगजनी की घटना बढ़ जाती है।
घटना की सुचना मिलते है एसडीआरएफ की टीम समेत अन्य
कर्मचारी मौके पर पहुंचकर अपनी सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बचा लेते है। कहीं भी आगजनी की घटना होने पर तुरंत अग्निशमन कार्यालय के नंबर 0788-2320120, 2323121, 2322571 पर कॉल करें।
अग्निशमन जवानों का प्रदर्शन भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के मुय आतिथ्य में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। समारोह में अग्निशमन जवानों ने शानदार परेड, अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त अग्निशमन वाहनों यंत्रों व सुरक्षा उपकरणों के साथ लापरवाहियों के कारण होने वाले अग्नि दुर्घटनाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया।