यह भी पढ़ें:
Girl student raped: प्रैक्टिकल परीक्षा देने घर से निकली छात्रा का अपहरण कर बलात्कार, MP के रेलवे स्टेशन पर मिले दोनों जामुल टीआई कपिल देव पांडेय ने बताया कि छावनी मंगल बाजार निवासी भुपेन्द्र यादव 18 मार्च की रात अपने दोस्त टोकेश साहू के साथ बाइक से जा रहा था। बोगदा पुलिया के पास एक कार सवारों ने उनकी बाइक को रोक लिया। कार से उतरे 3-4 युवकों ने टोकेश साहू के साथ गाली-गलौज कर डंडे से
मारपीट की और उसे जबरन कार में बैठाकर बेमेतरा की ओर ले गए। बाद में मौका पाकर टोकेश साहू वहां से भाग निकला। यादव की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 296, 115(2), 140(2), 61(2)(क), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर खोजबीन शुरू की।
टीआई ने बताया कि नागपुर निवासी आरोपी दुर्गेश साहू की हेम कुमारी साहू से दोस्ती है। हेम कुमारी की शादी टोकेश साहू से तय हुई थी। जिससे नाराज़ होकर हेम कुमारी ने अपने प्रेमी को मंगेतर का फोटो व अन्य जानकारी दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर अपहरण की साजिश रची। फिर दुर्गेश ने अपने साथी अमित वर्मा उर्फ राजा और बंटी के साथ नागपुर से कार में आकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया।
ऐसे पकड़ाए आरोपी टीआई ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण और सक्रियता के आधार पर सुराग नागपुर में मिला। टीम नागपुर में दबिश दी। आरोपी दुर्गेश साहू, अमित वर्मा और हेम कुमारी को गिरफ्तार किया गया।
दुर्गेश साहू पिता धन्नू राम साहू (22 वर्ष) निवासी कौगिया कला थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा, हाल-इंद्रप्रस्थ नगर, नागपुर महाराष्ट्र। अमित वर्मा उर्फ राजा पिता खेमसिंह वर्मा (23 वर्ष) निवासी ग्राम डूंडा थाना व जिला बेमेतरा। हाल – इंद्रप्रस्थ नगर, नागपुर महाराष्ट्र
हेमकुमारी साहू उर्फ हेमा पिता शिव राम साहू (25 वर्ष) निवासी ग्राम दनिया गंडई जिला खैरागढ, हाल-एकातमता नगर थाना हिंगना नागपुर।