यह भी पढ़ें:
बैंक के कब्जे वाले मकान को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचा, 30 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, FIR दर्ज.. एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि 21 मार्च 2023 को तहसीलदार क्षमा यदू पति अंकित यदू (32 वर्ष) ने वैशाली नगर थाना में शिकायत की थी। जिसके मुताबिक खसरा-5407/7 रकबा 0.023 हेक्टेयर जोन- 2 वार्ड-14 बाबादीप सिंह नगर से संबंधित जमीन को आवेदक मुकेश वावने को
आरोपी एन धनराजु पिता एन नारायण ने विक्रय किया। फिर एन धनराजु ने उक्त जमीन को अरविन्द भाई को बिक्री कर दिया।
जबकि उक्त भूमि उद्योग विभाग के नाम से दर्ज है। राजनांदगांव शांति नगर निवासी पुरूषोत्तम डोंगरे पिता भैय्या लाल गोंडरे (65 वर्ष) ने स्वयं को अरविन्द भाई होना बताया। अरविन्द की जगह पावर ऑफ अटॉर्नी देने उप पंजीयक के सामने खुद उपस्थित हुआ।