यह भी पढ़ें:
Bhilai News: बीएसपी अधिकारी के घर खड़ी कार में आग, 6 माह में 350 से ज्यादा आगजनी की घटना जानकारी के अनुसार कुछ किसानों द्वारा मानसून पूर्व
खेतों की सफाई के लिए पराली जलाई जा रही थी, तभी तेज़ गर्मी और हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते-ही-देखते आग गांव की बस्ती तक पहुंच गई और कई किसानों के पैरावट इसकी चपेट में आ गए। किसान टीकमलाल चंद्राकर, जितेंद्र धनकर, डोमन साहू सहित अन्य ग्रामीणों के पैरावट पूरी तरह जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल
विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। दमकल वाहन के आते तक किसानों के पैरावट जल चुके थे। घटनास्थल के पास कई घर होने से खतरा और बढ़ गया था। तेज गर्मी के कारण आग के और फैलने की आशंका बनी हुई थी। लेकिन दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया।