scriptCG News: भीषण आगजनी से घरों में रखे पैरावट जलकर खाक, प्रशासन से मुआवजे की मांग | Paravat kept in houses burnt to ashes due to fierce fir | Patrika News
भिलाई

CG News: भीषण आगजनी से घरों में रखे पैरावट जलकर खाक, प्रशासन से मुआवजे की मांग

CG News: किसानों के पैरावट जल चुके थे। घटनास्थल के पास कई घर होने से खतरा और बढ़ गया था। तेज गर्मी के कारण आग के और फैलने की आशंका बनी हुई थी। लेकिन दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया।

भिलाईApr 24, 2025 / 12:15 pm

Love Sonkar

CG News: भीषण आगजनी से घरों में रखे पैरावट जलकर खाक, किसानों से मुआवजे की मांग
CG News: पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बेल्हारी में मंगलवार को भीषण आगजनी से किसानों के पैरावट जलकर खाक हो गए। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Bhilai News: बीएसपी अधिकारी के घर खड़ी कार में आग, 6 माह में 350 से ज्यादा आगजनी की घटना

जानकारी के अनुसार कुछ किसानों द्वारा मानसून पूर्व खेतों की सफाई के लिए पराली जलाई जा रही थी, तभी तेज़ गर्मी और हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते-ही-देखते आग गांव की बस्ती तक पहुंच गई और कई किसानों के पैरावट इसकी चपेट में आ गए। किसान टीकमलाल चंद्राकर, जितेंद्र धनकर, डोमन साहू सहित अन्य ग्रामीणों के पैरावट पूरी तरह जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। दमकल वाहन के आते तक किसानों के पैरावट जल चुके थे। घटनास्थल के पास कई घर होने से खतरा और बढ़ गया था। तेज गर्मी के कारण आग के और फैलने की आशंका बनी हुई थी। लेकिन दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया।

Hindi News / Bhilai / CG News: भीषण आगजनी से घरों में रखे पैरावट जलकर खाक, प्रशासन से मुआवजे की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो