scriptसमोसे का पैसा मांगने पर नशेड़ी ने खौलता तेल उड़ेला, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज.. | pay for samosas, a drunkard poured boiling oil him, FIR | Patrika News
भिलाई

समोसे का पैसा मांगने पर नशेड़ी ने खौलता तेल उड़ेला, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज..

CG Crime News: भिलाई जिले में बैकुंठधाम में एक नशेड़ी युवक ने पैसे मांगने पर समोसे वाले के उपर खौलता तेल डाल दिया। पुलिस के मुताबिक उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भिलाईApr 24, 2025 / 11:10 am

Shradha Jaiswal

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में बैकुंठधाम में एक नशेड़ी युवक ने पैसे मांगने पर समोसे वाले के उपर खौलता तेल डाल दिया। पुलिस के मुताबिक उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, पीड़िता अब भी गंभीर, फरार आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: नशेड़ी ने खौलता तेल उड़ेला

छावनी थाना पुलिस ने बताया कि बैकुंठधाम निवासी प्रकाश प्रजापति (20 वर्ष) 6 महीने से बड़ा भाई दीपक प्रजापति के साथ मंदिर के पास समोसा ठेला लगाता है। 22 अप्रैल को इमरान खान उर्फ बल्ले समोसा लेने पहुंचा। इमरान नशे में था। उसने समोसा मांगा तो प्रकाश ने थोड़ा रूकने के लिए बोला। इस पर इमरान भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। प्रकाश ने डर कर उसे दूसरे ग्राहक का समोसा दे दिया।
इसके बाद प्रकाश ने इमरान से समोसे के 20 रुपए मांगे तो वह फिर भड़क गया। रंगदारी दिखाते धमकाने लगा। गाली देने लगा। प्रकाश ने कहा पैसा अगर नहीं देना को मत दो, लेकिन गाली गलौज मत करो। इस पर इमरान ने गैस के उपर रखी खौलते तेल की कढ़ाही को प्रकाश के ऊपर उड़ेल दिया।

बचाने पहुंचा भाई भी झुलसा

पुलिस ने बताया कि प्रकाश को बचाने के लिए उसका भाई दीपक आया तो दीपक के दोनों हाथ गरम तेल से झुलस गए। प्रकाश का चेहरा और हाथ झुलस गया है। दोनों भाइयों को पास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर वहां से सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Hindi News / Bhilai / समोसे का पैसा मांगने पर नशेड़ी ने खौलता तेल उड़ेला, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज..

ट्रेंडिंग वीडियो