scriptये कैसी सख्ती.. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के बाद RTO ने सिर्फ 12 चालकों का लाइसेंस किया सस्पेंड | strictness action traffic police, RTO suspended licenses | Patrika News
भिलाई

ये कैसी सख्ती.. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के बाद RTO ने सिर्फ 12 चालकों का लाइसेंस किया सस्पेंड

CG Driving License Suspended: भिलाई जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग में तालमेल का बड़ा अभाव है।

भिलाईApr 03, 2025 / 12:55 pm

Shradha Jaiswal

ये कैसी सख्ती.. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के बाद RTO ने सिर्फ 12 चालकों का लाइसेंस किया सस्पेंड
CG Driving License Suspended: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग में तालमेल का बड़ा अभाव है। ट्रैफिक पुलिस सती बरतती है तो परिवहन विभाग नरमी। पिछले माह यातायात पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वाले 250 लोगों का लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए आरटीओ को भेजा था, इसमें 125 शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले थे। लेकिन आरटीओ ने इनमें से सिर्फ 12 लोगों का लाइसेंस सस्पेंड किया।
यह भी पढ़ें

CG License Suspended: शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 131 के लाइसेंस सस्पेंड

CG Driving License Suspended: 6 माह में 8000 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

फरवरी में एक भी वाहन चालक का लाइसेंस सस्पेंड नहीं किया गया। ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चला रहा है। बिना हेलमेट के व शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया गया उसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। लोग ट्रैफिक रूल्स का पालन करेंगे व नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाएंगे तो दुर्घटना में कमी आएगी। इसके तहत जिले में दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में पाइंट बनाए गए है। जहां यातायात पुलिस वाहन चालकों की चेकिंग कर कार्रवाई कर रही है।

तीन माह के लिए लाइसेंस होता है सस्पेंड

परिवहन अधिाकरी ने बताया कि जिन वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त करने के लिए हमारे पास आता है उनको पहले 7 दिन का नोटिस दिया जाता है। जवाब न मिलने पर फिर 7 दिन का नोटिस दिया जाता है। दो बार नोटिस भेजने पर जवाब नहीं आता तो उनका लाइसेंस सस्पेंड कर देते है।
तीन माह तक वे चालक गाड़ी चलाने के लिए वेलिड नहीं रहता है। यदि किसी वाहन चालक का तीन माह तक लाइसेंस सस्पेंड हो तो उनका गाड़ी चलाना वेलिड नहीं होता। यदि वह फिर से पकड़ा जाता है तो उसका चालान डबल काटा जाता है। लाइसेंस सस्पेंड करने की मियांद भी बढ़ जाती है।

नोटिस भेजने के बाद होती है कार्रवाई

परिवहन अधिकारी दुर्ग के एसएल लकड़ा ने कहा की पहले नोटिस भेजा जाता है। कुछ लोग जवाब देते है कुछ लोग नहीं देते। फिर उनपर कार्रवाई करते हुए लाइसेंस को सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाती है। क्योंकि समाने वाले का पक्ष जानना भी जरूरी है।

ऑपरेशन सुरक्षा के तहत कर रहे कार्रवाई

ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा ने कहा की ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत चेकिंग जारी है। लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई कर की जा रही है। लाइसेंस सस्पेंड करने आरटीओ के पास भी भेजा जा रहा है।

इन पर हो रही कार्रवाई

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले

बिना हैलमेट दोपहिया चलाने वाले

बिना सीट बैल्ट कार चलाने वाले

तेज रफ़्तार गाड़ी चलाने वाले

मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले
दोपहिया में तीन सीट बैठकर चलाने वाले

माह निरस्त लाइसेंस

मार्च 2025 12 लाइसेंस

फरवरी 2025 00 लाइसेंस

जनवरी 2025 123 लाइसेंस

दिसंबर 2024 54 लाइसेंस

नवंबर 2024 25 लाइसेंस
अक्टूबर 2024 20 लाइसेंस

Hindi News / Bhilai / ये कैसी सख्ती.. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के बाद RTO ने सिर्फ 12 चालकों का लाइसेंस किया सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो