यह भी पढ़ें:
Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी! अगले कुछ ही घंटों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, कई जिलों में ऑरेंज Alert जारी इसके 19 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा दिन का अधिकतम
तापमान औसत से 3.8 डिग्री सेल्सियस बढ़कर सर्वाधिक 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इसके भी तीन डिग्री के इजाफे के बाद 33.6 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, जिले में अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है। इसमें कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
इसके अलावा शनिवार को
दुर्ग जिले में आकाश आंशिक मेघमय रहने और एक-दो स्थानों पर कुछ समय के लिए बूंदाबांदी होने की भी संभावना बन सकती है। हवा की मात्रा में घुली नमी और आर्द्रता की वजह से तापमान में इजाफा हो रहा है। जगदलपुर को छोड़कर प्रदेशभर में अधिकतम तापमान इन दिनों 28 डिग्री के ऊपर है।
वहीं न्यूनतम तापमान अभी अंबिकापुर में सबसे कम 7.7 डिग्री दर्ज हुआ है, जबकि शेष जगहों पर रात का पारा 12 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर के आखिर में मौसम तंत्र का प्रभाव घटने के बाद हवा की दिशा एक बार फिर उत्तर की ओर होगी। जिससे जनवरी में अच्छी ठंडक का अहसास होगा।