scriptदुर्ग से दिल्ली, अहमदाबाद और हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं.. टिकट के लिए मारामारी | trains running on Durg to Delhi, Ahmedabad and Howrah | Patrika News
भिलाई

दुर्ग से दिल्ली, अहमदाबाद और हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं.. टिकट के लिए मारामारी

Indian Railway: भिलाई जिले में ट्रेनों में भीड़ इतनी ज्यादा हो गई है कि यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल पाना मुश्किल हो गया है।

भिलाईJan 26, 2025 / 02:07 pm

Shradha Jaiswal

दुर्ग से दिल्ली, अहमदाबाद और हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं.. टिकट के लिए मारामारी

दुर्ग से दिल्ली, अहमदाबाद और हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं.. टिकट के लिए मारामारी

Indian Railway: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में ट्रेनों में भीड़ इतनी ज्यादा हो गई है कि यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल पाना मुश्किल हो गया है। यात्री माह भर पहले से ही टिकट बुक करके रखेे हुए हैं इसके बावजुद ट्रेनों में टिकट कन्फर्म नहीं हो पा रहा है। दुर्ग से जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में खचाखच भीड़ है। दुर्ग से दिल्ली रूट की ट्रेन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 80, थर्ड एसी 28 व सेकंड एसी 12 वेटिंग चल रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Train News: रायगढ़ से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना, AC, स्लीपर व जनरल में करीब 500 श्रद्धालु थे सवार

Indian Railway: ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी

Indian Railway: वहीं समता एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 64, थर्ड एसी 33, सेकंड एसी 18 वेटिंग है। गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर 37, थर्ड एसी 21 व सेकंड एसी में 7 वेटिंग चल रहा है। यही स्थिति लंबे समय तक बनी हुई है। हैदराबाद जाने वाली गाड़ी वैनगंगा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 40, थर्ड एसी 30 व सेकंड एसी में 15 वेटिंग है। दुर्ग से होकर जाने वाली हावड़ा, माहाराष्ट्र और अहमदाबाद रूट की गाड़ियों में भी भीड़ चल रही है। हावड़ा मेल के स्लीपर कोच में 38, थर्ड एसी 11, सेकंड एसी में 9 वेटिंग है।
शालीमार एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 53, थर्ड एसी 24, सेकंड एसी में 1 वेटिंग चल रहा है। वहीं आजाद हिंद एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 62, थर्ड एसी 22 व सेकंड एसी में 14 वेटिंग है। अहमदाबाद जाने वाली पुरी गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 110 वेटिंग, थर्ड एसी मे 49 वेटिंग है। वहीं पुरी अहमदाबाद के स्लीपर में 49, थर्ड एसी 14, सेकंड एसी 7 वेटिंग चल रहा है।

Hindi News / Bhilai / दुर्ग से दिल्ली, अहमदाबाद और हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं.. टिकट के लिए मारामारी

ट्रेंडिंग वीडियो