यह भी पढ़ें:
Durg Rape Murder Case: दुष्कर्म मामले में एसआईटी टीम ने शुरू की जाँच, तीन आरोपी गिरफ्तार पुलिस की जांच में जो बात सामने आई उसके मुताबिक आरोपी घटना के दिन बच्ची के घर करीब 7 बजे गया और उसके घर पर यह बोलकर बच्ची को ले आया कि कन्या भोज में जाना है। बच्ची तैयार होकर नया कपड़ेे, पर्स व चप्पल पहनकर अपने चाचा के साथ घर से निकली।
पुलिस के भौतिक साक्ष्य के अनुसार उसका चाचा उसे उपर कमरे में ले गया। उस दौरान घर में दादी पूजा कर रही थी। दादा राशन लेने दुकान गए थे। घर पर आरोपी चाचा ने बच्ची के साथ हैवानियत की। आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया था। बच्ची का मूवमेंट बंद हो गया। उसने उसका गला दबा दिया जिससे बच्ची मर गई। पुलिस ने घर से बच्ची का पर्स व चप्पल बरामद किया।
पूछताछ में दादा ने कहा कि वह राशन लेने गया था। आरोपी चाचा ने कहा कि वह काम करने गया था। जबकि वह घर पर ही 12 बजे तक था। इसलिए पुलिस को शक हुआ और साक्ष्य के अनुसार पुलिस ने बच्ची के चाचा को आरोपी बनाया।
घर नहीं लौटने पर परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस बच्ची को ढू़ंढ रही थी। बच्ची जिसके कार में मिली थी उसी ने बताया कि वह काम से कार लेकर जाने वाला था। उसने बच्ची को देखा और उसके चाचा को बताया तो वह उसे ही मारने लगा। उस दौरान पब्लिक भी मारने लगी। तभी पुलिस पहुंची और उसे कब्जा में लिया। इस दौरान पुलिस पर पथराव हुआ पर पुलिस के सूझबुझ से बड़ी घटना घटने से बचा लिया।
सुबह से शाम तक बंद था सीसीटीवी पुलिस ने बताया कि आरोपी के पडो़सी के घर सीसीटीवी कैमरा है, पर वह सुबह से लेकर शाम तक बंद कर देता है। जिस दौरान बच्ची को घर से कार में शिट किया है, उस दौरान किसी ने नहीं देखा, यदि पड़ोस में लगा कैमरा चालू होता तो सारा घटनाक्रम उस कैमरे में कैद हो जाता। रात की मारपीट आदि घटना कैमरे में कैद है।