मौसम विभाग ने कहा है कि, 21 मई से दुर्ग जिले में बारिश, तेज हवाओं के साथ मध्यम से तीव्र तूफान संभावित है। इसके साथ ही अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी और इसके बाद तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, अगले दो तीन दिनों के दौरान दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों और मालदीब के अधिकतर भाग से मानसून आगे बढ़ सकता है। इसके प्रभाव से मंगल को भी दुर्ग जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
इन जिलों में होगी बारिश?
भारी
बारिश की संभावना वाले जिले: बीजापुर, सुकमा, मोहला–मानपुर, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़
चेतावनी वाले जिले: कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बलरामपुर, बस्तर
हल्की बारिश की संभावना वाले जिले: मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, कोरिया, सुरजपुर, सरगुजा, जशपुर, गौरेला–पेण्ड्रा–मारवाही, मुंगेली।
राजधानी रायपुर का हाल
रायपुर में हल्के बादलों के साथ अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम 28°C के आसपास रह सकता है। पिछले कुछ दिनों से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तापमान में लगभग 5°C की गिरावट दर्ज की गई थी।