‘बिहार’ बना पाकिस्तान की फजीहत कराने में अगुवा, जापान के लिए निकले 9 भारतीय
प्रतिनिधिमंडल के नेता संजय झा ने कहा कि उनकी टीम का काम आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करना है। सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि आतंकवाद, जो पाकिस्तान की राज्य नीति है।
बाएं से दूसरे नंबर पर जदयू सांसद संजय झा हैं (Photo- X Account Sanjay Jha)
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटनों के बल चित करने के बाद अब भारत पॉलिटिक्ल सर्जिकल स्ट्राइक करने जा रहा है। इस कड़ी में पूरी दुनिया में पाकिस्तान की फजीहत कराने की शुरुआत जापान हो रही है। 9 प्रतिनिधियों का एक दल बुधवार शाम जापान गया है। इस दल का नेतृत्व बिहार के धाकड़ राजनीतिज्ञ संजय कुमार झा कर रहे हैं। संजय कुमार झा जनता दल यू से राज्यसभा सांसद हैं।
इस दल में बीजेपी सांसद अपराजिकता सारांगी, ब्रजलाल, प्रधान बरुआ, हेमंग जोशी, कांग्रेस सांसद सलमान खुर्शीद, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई(एम) के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।
इन देशों का भी करेंगे दौरा
सर्वदलीय दल भारत के कूटनीतिक प्रयासों के तहत दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर का भी दौरा करेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्रालय ने एक तस्वीर शेयर की। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पोस्ट करते हुए लिखा- आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस! उन्होंने कहा कि आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के भारत के संकल्प की पुष्टि करने के मिशन की शुरुआत का संकेत है।
पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करेंगे- संजय झा
प्रतिनिधिमंडल के नेता संजय झा ने कहा कि उनकी टीम का काम आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करना है। सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि आतंकवाद, जो पाकिस्तान की राज्य नीति है। पूरे प्रतिनिधिमंडल का काम पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान का चेहरा उजागर करना है। पाकिस्तान का पूरा राज्य आतंकवाद को प्रायोजित करता है और आतंकवाद पूरी तरह से राज्य के समर्थन से पनपता है।
पूर्वी और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा के लिए टोक्यो रवाना होने से पूर्व नई दिल्ली एयरपोर्ट पर सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं BJP सांसद श्रीमती अपराजिता सारंगी, श्री बृजलाल, श्री प्रधान बरुआ और डॉ हेमांग जोशी, कांग्रेस… pic.twitter.com/DXbwbX1S8F
बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार द्वारा लगभग 33 देशों में 7 प्रतिनिधिमंडल भेजना एक बेहद सोची-समझी कवायद है और इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सीमा पार आतंकवाद पर भारत के रुख से अवगत कराना है।
केंद्र सरकार भेज रही प्रतिनिधिमंडल
बता दें कि केंद्र सरकार पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंचने के लिए सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर सफल हमलों के बाद भारत की कूटनीतिक ताकत को मजबूत करने के लिए इन टीमों को कुछ खास देशों के लिए चुना गया है। इनमें सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए और विपक्षी दलों के नेता और सदस्य शामिल हैं।
संजय कुमार झा जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के प्रमुख नेता और राज्यसभा सांसद हैं। वे जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं। उनका जन्म बिहार के मधुबनी जिले में हुआ और वे नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी माने जाते हैं।