scriptCG Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, अगले 3 दिन तेज गर्मी से मिलेगी राहत, 4 डिग्री तक कम होगा तापमान | Weather has changed again, there will be relief from scorching heat for the next 3 days | Patrika News
भिलाई

CG Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, अगले 3 दिन तेज गर्मी से मिलेगी राहत, 4 डिग्री तक कम होगा तापमान

CG Weather: एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। रविवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

भिलाईApr 27, 2025 / 07:45 am

Love Sonkar

CG Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, अगले 3 दिन तेज गर्मी से मिलेगी राहत, 4 डिग्री तक कम होगा तापमान
CG Weather: दुर्ग जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिल सकती है। शनिवार को जिले का अधिकतम पारा 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि गुरुवार से अब तक तीन करीब 4 डिग्री नीचे आ गया है। शनिवार को दिन में सूरज की तपिश में कमी आई। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि, मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें: Weather Alert: भीषण गर्मी का कहर! तापमान पहुंचा 44 डिग्री सेल्सियस, जानें क्या कहता है मौसम विभाग?

इसके बाद अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट संभावित है। इसके अलावा 29 अप्रैल तक शाम के समय हवा की रफ्तार 40 से 60 किलो मीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है, जिससे भारी अंधड़ संभावित है। इससे एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। रविवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। रविवार को जिले में बादल छाए रहने की भी संभावना बन रही है।
हल्की धूप देखने को मिल सकता है। वहीं शाम के समय यहां गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि मराठवाड़ा के उत्तरी भाग से मन्नार की खाड़ी तक आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर उत्तर-दक्षिणी गर्त बना हुआ है। जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा।

Hindi News / Bhilai / CG Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, अगले 3 दिन तेज गर्मी से मिलेगी राहत, 4 डिग्री तक कम होगा तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो