scriptWeather Update: कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना… 19 से 22 मार्च के बीच जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने दी चेतावनी | Weather Update: Rain with thunderstorms in many districts between 19 and 22 March | Patrika News
भिलाई

Weather Update: कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना… 19 से 22 मार्च के बीच जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने दी चेतावनी

Rain Alert: मौसम विभाग ने साफ किया है कि दुर्ग जिला सहित मध्य छत्तीसगढ़ में अभी कोई हीट वेव की संभावना नहीं है। इससे पहले 13 मार्च के लिए हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन तापमान तब भी औसत पर स्थित रहा।

भिलाईMar 18, 2025 / 09:56 am

Khyati Parihar

Weather Update: कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना… 19 से 22 मार्च के बीच जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने दी चेतावनी
Weather Update: दुर्ग जिले में हलाकान करने वाली गर्मी पड़ रही है। सोमवार को जिले में अधिकतम तापमाप औसत से 2 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 38.5 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि फील टेम्पेचर एक डिग्री अधिक महसूस हुआ। उधर, रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से लगभग एक डिग्री के उछाल के बाद 22.2 डिग्री पर पहुंच गया है। दिन और रात दोनों ही पहर में अच्छी गर्मी का अहसास हो रहा है।
हालांकि मौसम विभाग ने अगले सात दिन तापमान में कमी आने के संकेत दिए हैं। विशेषज्ञ का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा और उत्तर लगे उत्तर प्रदेश पर स्थित है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा प्रदेश में पहुंच रही है। हवा में घुली नमी के असर से मंगलवार को दुर्ग जिले में बादल छाए रहने की संभावना बन सकती है। इससे अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट संभावित है।
वहीं न्यूनतम तापमान में बहुत अधिक परिवर्तन होने की गुंजाइश नहीं है। इस तरह 19 मार्च तक मौसम शुष्क बना रह सकता है। इसके बाद 20 से 21 मार्च को एक अन्य द्रोणिका तैयार होने को है, जिससे दुर्ग संभाग में अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश होने (Rain Alert) की प्रबल संभावना बन रही है।

Rain Alert: कल से हल्के बादल छाने की संभावना

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ अभी बना हुआ है। जिससे हवा का रुख दक्षिण है। इसके असर से बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा का प्रवाह तेज हो गया है। बंगाल की खाड़ी से जो हवा आती है वह अपेक्षाकृत ठंडी रहती है, लेकिन नमी के कारण बादल बन जाते हैं।
पिछले तीन दिनों से विक्षोभ की डीपनेस अधिक है। इससे 16 मार्च से ही तापमान में कमी का दौर तेज हुआ है। इसका प्रभाव अगले दो दिन और देखने को मिल सकता है। यानी मंगलवार और बुधवार को दिन और रात का तापमान कम रहेगा। इसके बाद 19 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ (Rain Alert) तैयार होने की संभावना है।

अप्रैल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के वेदर फोरकास्ट के मुताबिक अगले सात दिनों में दुर्ग जिले का न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच बना रहेगा। वहीं अधिकतम तापमान 19 मार्च से घटते हुए 23 मार्च तक 34 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मंगलवार को दुर्ग जिले के अधिकांश हिस्सों में बादल छाने की संभावना बन रही है। इसके बाद बुधवार से अंधड़ के साथ बूंदाबांदी और कुछ स्थानों पर बारिश (Rain Alert) होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने दावा किया है, कि इस साल मार्च में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहेगी। अप्रैल में भी पारा 40 से 42 डिग्री तक रहेगा।मई में तेज गर्मी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें

CG Weather Update: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 3 दिनों तक इन जिलों में पड़ेगी प्रचंड गर्मी, लू का Yellow Alert जारी

Weather Update: फिलहाल, कोई हीट वेव नहीं

मौसम विभाग ने साफ किया है कि दुर्ग जिला सहित मध्य छत्तीसगढ़ में अभी कोई हीट वेव की संभावना नहीं है। इससे पहले 13 मार्च के लिए हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन तापमान तब भी औसत पर स्थित रहा। इस समय प्रदेश में रायपुर में 39.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रिकॉर्ड किया गया है। राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

जानिए…कहां कितना रहा तापमान

रायपुर – 39.6 – 23.5
माना एयरपोट – 38.4 – 23.0
बिलासपुर – 38.3 – 24.3
पेंड्रारोड – 35.3 – 21.4
अंबिकापुर – 35.1 – 18.5
जगदलपुर – 38.6 – 19.4
दुर्ग – 38.5 – 22.2
राजनांदगांव – 39.0 – 23.5

Hindi News / Bhilai / Weather Update: कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना… 19 से 22 मार्च के बीच जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो