Rain Alert: कल से हल्के बादल छाने की संभावना
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ अभी बना हुआ है। जिससे हवा का रुख दक्षिण है। इसके असर से बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा का प्रवाह तेज हो गया है। बंगाल की खाड़ी से जो हवा आती है वह अपेक्षाकृत ठंडी रहती है, लेकिन नमी के कारण बादल बन जाते हैं।अप्रैल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के वेदर फोरकास्ट के मुताबिक अगले सात दिनों में दुर्ग जिले का न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच बना रहेगा। वहीं अधिकतम तापमान 19 मार्च से घटते हुए 23 मार्च तक 34 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मंगलवार को दुर्ग जिले के अधिकांश हिस्सों में बादल छाने की संभावना बन रही है। इसके बाद बुधवार से अंधड़ के साथ बूंदाबांदी और कुछ स्थानों पर बारिश (Rain Alert) होने का अनुमान है।CG Weather Update: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 3 दिनों तक इन जिलों में पड़ेगी प्रचंड गर्मी, लू का Yellow Alert जारी
Weather Update: फिलहाल, कोई हीट वेव नहीं
मौसम विभाग ने साफ किया है कि दुर्ग जिला सहित मध्य छत्तीसगढ़ में अभी कोई हीट वेव की संभावना नहीं है। इससे पहले 13 मार्च के लिए हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन तापमान तब भी औसत पर स्थित रहा। इस समय प्रदेश में रायपुर में 39.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रिकॉर्ड किया गया है। राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।जानिए…कहां कितना रहा तापमान
रायपुर – 39.6 – 23.5माना एयरपोट – 38.4 – 23.0
बिलासपुर – 38.3 – 24.3
पेंड्रारोड – 35.3 – 21.4
अंबिकापुर – 35.1 – 18.5
जगदलपुर – 38.6 – 19.4
दुर्ग – 38.5 – 22.2
राजनांदगांव – 39.0 – 23.5