scriptरायपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध गिट्टी क्रेशर के खिलाफ होगी कार्रवाई | Patrika News
भीलवाड़ा

रायपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध गिट्टी क्रेशर के खिलाफ होगी कार्रवाई

– राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल करेगा सर्वे

भीलवाड़ाMay 24, 2025 / 09:45 am

Suresh Jain

Action will be taken against illegal gravel crushers operating in Raipur area

Action will be taken against illegal gravel crushers operating in Raipur area

भीलवाड़ा जिले के रायपुर क्षेत्र में क्वाटर्स फेल्सपार की खदानों की आड में चल रहे गिट्टी क्रेशर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड (आरपीसीबी) की ओर से रायपुर-सहाड़ा क्षेत्र में सर्वे करवाया जा रहा है। विभाग का मानना है कि बोर्ड की बिना अनुमति के चलने वाले क्रेशर संचालकों को नोटिस जारी किया जाएगा।
आरपीसीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक घनेटवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में क्वाटर्स फेल्सपार की खदानों के नाम पर चुनाई पत्थरों से गिट्टी बनाने वाले अवैध क्रेशर का संचालन हो रहा। इसे लेकर टीम बनाकर सर्वे करवाया जा रहा है। अब तक रायपुर क्षेत्र में तीन व सहाड़ा में आधा दर्जन मामले सामने आए है। इन सभी को खदान के अनुसार नोटिस तैयार किए जा रहे है। उधर, रायपुर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कुछ खदान मालिक चुनाई पत्थर का अवैध खनन करके क्रेशर के माध्यम से गिट्टी बनाकर बेच रहे है। हालांकि इसके लिए कुछ खदान मालिकों ने खनिज विभाग से टीपी तक ले रखी है। इसके लिए खनिज विभाग को भी पत्र लिखकर उनसे भीलवाड़ा तहसील में जारी टीपी की सूची मांगी है।

Hindi News / Bhilwara / रायपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध गिट्टी क्रेशर के खिलाफ होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो