आरपीसीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक घनेटवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में क्वाटर्स फेल्सपार की खदानों के नाम पर चुनाई पत्थरों से गिट्टी बनाने वाले अवैध क्रेशर का संचालन हो रहा। इसे लेकर टीम बनाकर सर्वे करवाया जा रहा है। अब तक रायपुर क्षेत्र में तीन व सहाड़ा में आधा दर्जन मामले सामने आए है। इन सभी को खदान के अनुसार नोटिस तैयार किए जा रहे है। उधर, रायपुर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कुछ खदान मालिक चुनाई पत्थर का अवैध खनन करके क्रेशर के माध्यम से गिट्टी बनाकर बेच रहे है। हालांकि इसके लिए कुछ खदान मालिकों ने खनिज विभाग से टीपी तक ले रखी है। इसके लिए खनिज विभाग को भी पत्र लिखकर उनसे भीलवाड़ा तहसील में जारी टीपी की सूची मांगी है।