scriptसोने की कीमतों में अचानक जबरदस्त गिरावट, जानिए सोना खरीदना चाहिए या नहीं | Bhilwara news: Impact of tariff war: Gold and silver lost their shine, prices fell drastically | Patrika News
भीलवाड़ा

सोने की कीमतों में अचानक जबरदस्त गिरावट, जानिए सोना खरीदना चाहिए या नहीं

वैश्विक मंदी की आहट और डॉलर में मजबूती के चलते सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है।

भीलवाड़ाApr 06, 2025 / 10:24 am

Suresh Jain

gold price
Bhilwara news : अमरीका की ओेर से 60 देशों में लगाए टैरिफ से शेयर बाजार ही प्रभावित नहीं हुआ बल्कि इसका असर सोना-चांदी के भावों पर भी पड़ा है। पिछले तीन दिन में दोनों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। इससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई है। वैश्विक मंदी की आहट और डॉलर में मजबूती के चलते सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है।
सोना 2500 व चांदी 13250 रुपए सस्ता

चीन व कनाड़ा की ओर से जवाबी टैरिफ लगाने से विश्व बाजार में भूचाल मचा है। शनिवार को सोना 500 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 1950 रुपए प्रति किलो सस्ती बोली गई। यानी तीन दिन में सोना 2500 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 13 हजार 250 रुपए प्रति किलो सस्ती हो गई। गिरावट आगे भी बने रहने की संभावना है। इससे निवेशकों में चिंता है। चांदी कुछ दिनों पूर्व तक 1 लाख को पार कर गई थी। अब चांदी के भाव 90 हजार 850 तक आ गए है।
कीमतों में गिरावट के कारण

  • – अमरीका का टैक्स टैरिफ: वैश्विक व्यापार पर असर डाल रहा है, इससे बाजार में अनिश्चितता है।
  • – डॉलर की मजबूती: जब डॉलर मजबूत होता है, तो निवेशक सोना बेचने लगते है, इससे कीमत गिरती है।
  • – वैश्विक मंदी की आशंका: निवेशक कैश या स्टॉक्स की ओर रुख कर रहे हैं। इससे सोना व चांदी की मांग घट रही है।
  • – निवेशकों का मुनाफा वसूली करना: पिछले माह सोने ने रिकॉर्ड स्तर छुआ था। अब निवेशक मुनाफा बुक कर रहे हैं।
सोना खरीदना चाहिए या नहीं
सर्राफा व्यापारियों की राय है कि यदि आप दीर्घकालिक निवेशक हैं, तो यह समय सोना और चांदी खरीदने के लिए अच्छा हो सकता है। क्योंकि गिरावट के बाद कीमतें फिर से ऊपर जा सकती हैं। हालांकि शॉर्ट टर्म में और गिरावट संभव है। इसलिए खरीदारी सोच-समझकर करें। यदि आप त्योहारी सीजन या शादी के लिए खरीदारी करना चाहते हैं, तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है।

Hindi News / Bhilwara / सोने की कीमतों में अचानक जबरदस्त गिरावट, जानिए सोना खरीदना चाहिए या नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो