महात्मा फूले के विचार आज के दौर में प्रासंगिक फूले सेवा संस्थान एवं माली (सैनी) महासभा के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फूले मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए जयंती को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया। जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान अध्यक्ष गोपाल लाल माली ने कहा कि भारत के महान सामाजिक पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फूले के विचार और उनका दृष्टिकोण आज के इस दौर में भी प्रासंगिक है। विचार गोष्ठी से पूर्व फूले के अनुयायियों ने फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया। माली सैनी महासभा के प्रदेश मंत्री हरनारायण माली, जिलाअध्यक्ष भैरूलाल माली, जिला महामंत्री सत्यनारायण माली, जिला मंत्री मुरलीधर सैनी, सैनी कर्मचारी संस्था अध्यक्ष तोताराम सांखला, सचिव कन्हैयालाल माली, उपाध्यक्ष रामायण कच्छावा आदि मौजूद रहे।