scriptBhilwara news : रीट परीक्षा: किसी ने लगाई दौड़, किसी के आंसुओं में बह गए अरमान | Bhilwara news : REET exam: Some ran, some lost their dreams in tears | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : रीट परीक्षा: किसी ने लगाई दौड़, किसी के आंसुओं में बह गए अरमान

– पहली बार अभ्यर्थियों की फेस स्कैनिंग, एक घंटे पहले एंट्री बंद

भीलवाड़ाFeb 28, 2025 / 11:56 am

Suresh Jain

REET Exam: Some ran, some lost their dreams in tears

REET Exam: Some ran, some lost their dreams in tears

Bhilwara news : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु हुई। पहले दिन दो पारियों में हुई परीक्षा के लिए 51 केंद्र बनाए थे। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को जांच के बाद एंट्री मिली। रीट परीक्षा के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में नजर आया। देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। इसमें एक दूल्हा-दुल्हन भी शामिल थे। शुक्रवार को भी पहली पारी में परीक्षा होगी।
परीक्षा में पहली बार अभ्यर्थियों की फेस स्कैनिंग के बाद एक घंटे पहले तक प्रवेश दिया। पहले दिन भीलवाड़ा में 25 हजार 826 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 1294 जने अनुपस्थित रहे। यानी 95.23 प्रतिशत ने परीक्षा दी। रीट परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे तक प्रवेश दिया गया। कई सेंटरों पर 9 बजे बाद भी अभ्यर्थी आते रहे, उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। मन्नतों के बाद भी उन्हें सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया। राजेन्द्र मार्ग स्कूल में चार जने, एमएलवी महाविद्यालय में 1, गुलमंडी स्थित बालिका विद्यालय में नवविवाहित जोड़े को बिना परीक्षा के लौटना पड़ा।
सुरक्षा में चूक

सेमुमाराबावि में दोपहर में एक महिला अभ्यर्थी देरी से केंद्र पर पहुंची। केंद्र के बंद गेट को खोलने का प्रयास किया। नहीं खुलने पर उसके साथ आए युवक ने गेट खोला। महिला अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंच गई। सुरक्षा में चूक नजर आई। बाद में महिला पुलिस कर्मियों ने महिला अभ्यर्थी को बाहर निकाला। इस सेंटर के बाहर कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं होने से यह चूक हुई।
अपने साधनों से पहुंचे अभ्यर्थी

अन्य जिलों से परीक्षा देने आए अधिकांश अभ्यर्थी स्वयं का वाहन लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचे। इसके चलते हर सेंटर के बाहर वाहनों की कतार लगी थीं। रोडवेज बस स्टैंड पर भी अच्छी खासी भीड़ रही। परीक्षा समाप्ति के बाद कई जगह जाम की स्थिति भी बनी। रोडवेज बस स्टैण्ड पर बस लगते ही पलभर में ओवरलोड हो गई। इससे अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
आज एक पारी में होगी परीक्षा

रीट की परीक्षा शुक्रवार को एक पारी में होगी। इसके लिए 51 सेंटर बनाए हैं। इन सेंटरों पर 14 हजार 232 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सुबह 10 से 12.30 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा।
भीलवाड़ा के 51 सेंटरों की स्थिति

पारी अभ्यर्थी उपस्थित अनुपस्थित प्रतिशत

  • प्रथम 14256 13674 582 95.92
  • द्वितीय 12864 12152 712 94.47
  • कुल 27120 25826 1294 95.23

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : रीट परीक्षा: किसी ने लगाई दौड़, किसी के आंसुओं में बह गए अरमान

ट्रेंडिंग वीडियो