तेज बहाव में बहे लड़का-लड़की… डेढ़ घंटे तक पकड़े रहे पेड़ की डाल, तब बची जान, देखें वीडियो
भीलवाड़ा के बिजोलिया कस्बे में स्थित दाईं-बाईं नदी की पुलिस की घटना, तेज बहाव में बह गए लड़का-लड़की, आगे जाकर पेड़ की डाल को पकड़ा, रेस्क्यू से बची जान
जयपुर। सावन के पहले सोमवार को राजस्थान में मेघ मेहरबान रहे। मानसून अपने पूरे जोर से प्रदेश के कई जिलों में बरस रहा है। जयपुर, पाली, भीलवाड़ा, कोटा में तो तेज बरसात के चलते सड़कें दरिया बन गई है। वहीं, मकानों और दुकानों में बारिश का पानी भर गया है। इधर, पाली जिला कलक्टर के आदेश पर शिक्षा विभाग ने आज सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
भीलवाड़ा जिले के बिजलोलिया कस्बे में रात से ही शुरू हुआ बरसात का दौर दोपहर तक जारी रहा। इसके चलते विंध्यवासिनी मंदिर में 4 फीट पानी भर गया। पानी के भराव के चलते मंदिर में माता की प्रतिमा की मात्र आंखें ही नजर आ रही थी। वहीं दिगंबर जैन पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र में भी पानी भर गया।
लड़का-लड़की पानी में बहे
उधर बिजोलिया कस्बे के भीलवाड़ा मार्ग पर स्थित दाई बाईं नदी में पानी का बहाव बढ़ गया। पानी वहां नदी पुलिया के ऊपर से तेज बहाव से बहने लगा। इस दौरान उधर से गुजरते एक लड़का-लड़की पानी में बहने लगे। आगे जाकर उन्होंने वहां एक पेड़ की डाल को पकड़ लिया जिससे उनकी जान बच सकी। लगभग डेढ़ घंटे तक वे वहीं पेड़ की डाल को पकड़े रहे। इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों और एसडीआरएफ टीम ने उन्हें वहां से निकाल सके।
उदयपुर में स्कूल बस फंसी
उदयपुर के मावली इलाके में स्थित रेलवे अंडरब्रिज के नीचे पानी में स्कूल बस फंस गई। बस में 15 बच्चे सवार थे। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने ट्रेक्टर की सहायता से बस को बाहर लाए।
Hindi News / Bhilwara / तेज बहाव में बहे लड़का-लड़की… डेढ़ घंटे तक पकड़े रहे पेड़ की डाल, तब बची जान, देखें वीडियो