scriptकाम की खबर ! 15 जुलाई से तत्काल टिकट नियम में हो रहा ये बड़ा बदलाव, जानें रेलवे का नया नियम | indian-railways-tatkal-ticket-booking-new-rule-2025-aadhaar-otp-verification-mandatory-agents-restricted-first-30-minutes-irctc-update | Patrika News
राष्ट्रीय

काम की खबर ! 15 जुलाई से तत्काल टिकट नियम में हो रहा ये बड़ा बदलाव, जानें रेलवे का नया नियम

Tatkal Ticket Booking via Aadhaar OTP: रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ओटीपी को अनिवार्य कर दिया है। 15 जुलाई 2025 से यह नियम देशभर में लागू होगा।

भारतJul 14, 2025 / 06:49 pm

M I Zahir

Tatkal Ticket Booking via Aadhaar OTP

रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए नया नियम लागू कर दिया है। फोटो: पत्रिका

Tatkal Ticket Booking via Aadhaar OTP: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए नया नियम लागू कर दिया है। अब यात्री आधार कार्ड (Aadhaar OTP Tatkal Ticket) से जुड़ी ओटीपी प्रक्रिया से ही तत्काल टिकट बुक (IRCTC Tatkal Booking 2025) कर सकेंगे। यह बदलाव 15 जुलाई 2025 से पूरे देश में लागू होगा। इस व्यवस्था के तहत अगर आप तत्काल टिकट लेना चाहते हैं तो आपका IRCTC अकाउंट (IRCTC Aadhaar Verification)आधार से लिंक होना जरूरी है। टिकट बुक करते समय आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद ही टिकट बुक होगी। रेलवे (Indian Railways New Rule) का कहना है कि यह प्रक्रिया टिकट की सुरक्षा और गलत बुकिंग रोकने के लिए शुरू की गई है।

अब एजेंट नहीं कर पाएंगे बुकिंग की शुरुआत में टिकट बुक

रेलवे ने एक और अहम कदम उठाया है – अब कोई भी रेलवे एजेंट टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक तत्काल टिकट नहीं बुक कर पाएगा।
एसी तत्काल टिकट बुकिंग – सुबह 10:00 से 10:30 तक एजेंट्स पर रोक

स्लीपर तत्काल टिकट – सुबह 11:00 से 11:30 तक रोक

इससे आम यात्रियों को टिकट पाने का बेहतर मौका मिलेगा, क्योंकि पहले एजेंट बड़ी संख्या में टिकट पहले ही बुक कर लेते थे।
रेलवे का उद्देश्य – पारदर्शिता और फर्जी बुकिंग पर रोक

इस बदलाव का मुख्य मकसद है:

तत्काल टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग रोकना

बॉट्स और स्क्रिप्ट से होने वाली बुकिंग पर लगाम
आम यात्रियों को प्राथमिकता देना

रेलवे प्रणाली को और डिजिटल और सुरक्षित बनाना

क्या करें यात्री – आधार लिंक करना जरूरी

यदि आपने अभी तक अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया है, तो जल्दी करें:
IRCTC वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें

“My Profile” सेक्शन में जाकर आधार अपडेट करें

OTP से वेरिफिकेशन पूरा करें

यात्रियों ने किया रेलवे के इस कदम का स्वागत

रेलवे के इस कदम का आम यात्रियों ने स्वागत किया है। हर महीने ट्रेन से यात्रा करने वाली दिल्ली निवासी सीमा गुप्ता कहती हैं: हर बार तत्काल टिकट एजेंट पहले ही बुक कर लेते थे। OTP से आम लोगों को अब ज्यादा मौका मिलेगा। वहीं, रेल नीति विशेषज्ञ अनिल तिवारी का कहना है, रेलवे का यह कदम डिजिटल पारदर्शिता को बढ़ावा देगा और दलाली पर सख्त रोक लगाएगा। रेलवे का लक्ष्य है कि अगले 6 महीने में तत्काल टिकट की 90% बुकिंग सिर्फ वैरिफाइड यूज़र्स के ज़रिए हो,ताकि गलत यूज़र फौरन पकड़े जा सकें।

इसमें अब आगे क्या हो सकता है ?

रेलवे सूत्रों के अनुसार, आने वाले महीनों में और भी सख्ती लागू हो सकती है।बुकिंग के लिए फेस वेरिफिकेशन की योजना विचाराधीन है।

एजेंट्स की गतिविधियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग

IRCTC एप और वेबसाइट का एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम
इसके अलावा रेलवे “बुकिंग हेल्पलाइन बॉट” भी लॉन्च कर सकता है, जिससे आम यूज़र को टिकट बुकिंग के समय गाइडेंस मिले।

साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल इंडिया मिशन से लिंक

यह कदम सिर्फ टिकट बुकिंग नहीं, बल्कि डिजिटल इंडिया मिशन की दिशा में भी बड़ा प्रयास है। रेलवे देश की पहली ऐसी सरकारी सेवा बन रही है, जिसने आधार आधारित OTP ऑथेंटिकेशन को टिकटिंग सिस्टम में लागू किया है। इससे भविष्य में पेंशन, पास और कंसेशन जैसी सुविधाएं भी डिजिटल वेरिफिकेशन से जोड़ी जा सकती हैं।

Hindi News / National News / काम की खबर ! 15 जुलाई से तत्काल टिकट नियम में हो रहा ये बड़ा बदलाव, जानें रेलवे का नया नियम

ट्रेंडिंग वीडियो