scriptहादसे में बीगोद थाने के सिपाही की मौत, तीन घायल | Patrika News
भीलवाड़ा

हादसे में बीगोद थाने के सिपाही की मौत, तीन घायल

मुल्जिम को लेकर आ रहे था सिपाही की सड़क हादसे में हुई मौत

भीलवाड़ाMay 01, 2025 / 11:27 am

Suresh Jain

Bigod police station constable died in the accident, three injured

Bigod police station constable died in the accident, three injured

भीलवाड़ा जिले के बीगोद कस्बे के थाने में तैनात एक सिपाही की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाने से जाब्ता मुल्जिम को लेने गुजरात गया था। वापस लौटने के दौरान गोगुंदा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। इसमें सिपाही देवनारायण गुर्जर की मौत हो गई। वही एएसआई बंशीलाल, सिपाही सुनील चाहर, मुलजिम और चालक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बीगोद थाने की टीम 29 अप्रेल को धोखाधड़ी के मामले के आरोपी गुजरात के मेहसाणा में मुल्जिम को पकड़ने के लिए टीम गई थी। टीम में थाने के एएसआई बंशीलाल, सिपाही सुनील कुमार व देवनारायण शामिल थे। टीम आरोपी को डिटेन करने के बाद गुजरात से रवाना होकर बीगोद आ रही थी, तब ही रास्ते में हादसा हो गया।
हादसा उदयपुर-पिंडवाड़ा नेशनल हाइवे-27 पर हुआ।

हादसा गुरुवार सुबह करीब पांच बजे हुआ था। कार अनियंत्रित होकर पलटी या किसी वाहन से टकराई है। इसकी पुलिस जांच कर रही।

Hindi News / Bhilwara / हादसे में बीगोद थाने के सिपाही की मौत, तीन घायल

ट्रेंडिंग वीडियो