scriptपार्टी के लिए बुलाया और काट दिए 2 दोस्तों के प्राइवेट पार्ट, चेहरा जलाकर दी दर्दनाक मौत, घर से आ रही थी भयंकर बदबू | Brutal Murder Of Ayyappa Temples Watchman Accused Deepak Naik Psycho Killer Killed 2 Friends And Cut Private Part Burnt Alive | Patrika News
भीलवाड़ा

पार्टी के लिए बुलाया और काट दिए 2 दोस्तों के प्राइवेट पार्ट, चेहरा जलाकर दी दर्दनाक मौत, घर से आ रही थी भयंकर बदबू

Bhilwara Psycho Killer: मकान से बहुत तेज बदबू आ रही थी। पुलिस ने जब आरोपी दीपक का मकान खोला तो आरोपी के दो साथी बापूनगर निवासी संदीप भारद्वाज और मोनू टांक का शव पड़ा था।

भीलवाड़ाApr 25, 2025 / 10:15 am

Akshita Deora

Bhilwara Triple Murder Case: भीलवाड़ा शहर के रमा विहार कॉलोनी में अयप्पा मंदिर के चौकीदार की चाकू से निर्मम हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी दीपक साइको किलर निकला। बंद मकान से गुरुवार दोपहर उसके दो साथियों के जले हुए शव मिले। आरोपी ने अपने साथियों की तीन दिन पूर्व हत्या कर उनके चेहरे जला दिए और प्राइवेट पार्ट काट दिए थे। पुलिस चौकीदार की हत्या के मामले में वारदात में काम में ली बाइक बरामद करने बापूनगर उसके घर गई थी। मकान खोलते ही शव देखकर सन्न रह गई। प्रतापनगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

संबंधित खबरें

bhilwara murder

पुलिस पहुंची तब मकान से आ रही थी बदबू

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि बापूनगर निवासी दीपक नायर ने मंगलवार रात सुभाषनगर थाना क्षेत्र में अयप्पा मंदिर के चौकीदार लालसिंह हाड़ा की चाकू घोंप कर निर्मम हत्या कर दी थी। सुभाषनगर पुलिस ने बुधवार सुबह चौकीदार का खून से सना शव बरामद कर आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया था। पुलिस उसे पांच दिन के रिमांड पर लेकर वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने बापूनगर उसके घर गई।
वहां मकान से बहुत तेज बदबू आ रही थी। पुलिस ने जब आरोपी दीपक का मकान खोला तो आरोपी के दो साथी बापूनगर निवासी संदीप भारद्वाज और मोनू टांक का शव पड़ा था। दोनों के चेहरे जले हुए थे और प्राइवेट पार्ट को काट रखा था। इस पर प्रतापनगर थाना पुलिस का क्षेत्राधिकार होने से उनको भी वहां बुलाया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव तीन दिन पुराना होने से सडांध मार रहा था।

जादू-टोने के शक में मार दिया

आरोपी ने बताया कि उसे दोनों साथियों पर जादू-टोना करने का शक था। इससे उसका काम नहीं चल रहा था। उसने शराब पिलाकर दोनों को मार दिया। पुलिस को आरोपी साइको किलर लग रहा है।

Hindi News / Bhilwara / पार्टी के लिए बुलाया और काट दिए 2 दोस्तों के प्राइवेट पार्ट, चेहरा जलाकर दी दर्दनाक मौत, घर से आ रही थी भयंकर बदबू

ट्रेंडिंग वीडियो